भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के खिले चेहरे, मिला ये उपहार

Bhilai Steel Plant employees received Shiromani Award
  • गैर संकार्य विभाग के कार्मिक कर्म शिरोमणि पुरस्कार से हुए सम्मानित।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel plant) द्वारा कर्मचारियों को प्रेरित करने और पहचान देने के लिए प्रतिमाह ‘‘कर्म शिरोमणि पुरस्कार‘‘ प्रदान किया जाता है। शिरोमणि पुरस्कार, कार्यस्थल पर नवीनता, संसाधनों के बेहतर उपयोग, संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने हेतु उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाए रखते हुए तकनीकी/प्रक्रियात्मक अनुशासन के अनुपालन में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के फाइनेंस डिपार्टमेंट में हिंदी पर महाज्ञान, पुरस्कार ले गए ये श्रीमान

इसी कड़ी में इस्पात भवन सभागार में आयोजित कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (टीए एण्ड सीएसआर) उत्पल दत्ता द्वारा गैर संकार्य विभागों के कर्मचारियों को शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में छतों की मरम्मत का नया दौर, एपीपी तकनीक से मिल रहा बेहतर समाधान

समारोह में गैर संकार्य क्षेत्र से नितिन सिंह कष्यप, इंजीनियरिंग एसोसिएट (नगर सेवाएं), शिखा ताम्रकार, ऑफिस एसोसिएट (मानव संसाधन), सोनू चौरसिया, अनुभाग अधिकारी (मानव संसाधन), बलाराम सिंह ठाकुर, इंजीनियरिंग एसोसिएट (नगर सेवाएं), बलदेव सिंह धारीवाल, जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट (नगर सेवाएं), शैलेन्द्र कुमार, एडमिनिस्ट्रिेटिव एसोसिएट (मानव संसाधन), मोहन लाल, एडमिनिस्ट्रिेटिव एसोसिएट (परियोजनाएं), शषिकान्त राऊत, एडमिनिस्ट्रिेटिव एसोसिएट (मानव संसाधन) एवं संतोष कुमार, जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट (नगर सेवाएं) को कर्म शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग में शामिल 6 नवीन फोम टेंडर

पुरस्कार विजेताओं को सम्मान स्वरूप प्रबंधन द्वारा उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह व उनकी पत्नी के लिए प्रशस्ति पत्र और मिठाई का पैकेट प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त, पुरस्कार विजेता की तस्वीर उनके विभाग के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित भी की जाती है।

ये खबर भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी करने वाले 2 प्रबंधकों संग 3 को 3 साल की सजा

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) विष्णु पाठक, महाप्रबंधक (परियोजनाएं) जेवियर बेक, महाप्रबंधक (मानव संसाधन-संकार्य) एसके.सोनी, महाप्रबंधक (मानव संसाधन-आयरन एण्ड स्टील) आर.रंजनी, उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) डी. चन्द्रशेखर सिंह, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) राजीव कुमार, सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) आरके.साव, सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन-गैर संकार्य एवं खदान) नरेन्द्र इंगले, सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जीएमव्ही पद्मिनी कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (नगर सेवाएं) वीके भोंडेकर व पूरण सिंह सिदार, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) शालिनी चौरसिया, एवं उप प्रबंधक (मानव संसाधन) डेनिस क्रिस्टी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर के कर्मचारी भी उतरे सड़क पर, 9 जुलाई को होगी हड़ताल