भिलाई स्टील प्लांट के इन विभागों का विलय, एकीकृत मानव संसाधन व रखरखाव, उपयोगिताएं कार्यालय का उद्घाटन

Merger of these departments of Bhilai Steel Plant, inauguration of integrated human resources and maintenance, utilities office
  • एकीकरण के साथ, एचआर ऑफिस-रखरखाव और उपयोगिताएँ अब 32 विभागों की सेवा करेगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के मानव संसाधन संचालन को सुव्यवस्थित करने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मैकेनिकल और पीएंडई के मानव संसाधन कार्यालयों को एकीकृत मानव संसाधन कार्यालय-रखरखाव और उपयोगिताएँ (एमएंडयू) बनाने के लिए सफलतापूर्वक विलय कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल की AI&U प्रतियोगिता  में बीएसएल के चार कार्मिकों का जलवा, डीआइसी के हाथों सम्मानित

Vansh Bahadur

वेलफेयर बिल्डिंग नंबर 2 में एकीकृत कार्यालय का उद्घाटन किया गया है, जो भिलाई स्टील प्लांट के चल रहे मानव संसाधन पुनर्गठन और आधुनिकीकरण प्रयासों में एक प्रमुख मील का पत्थर है।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: BSL में दो नए सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन का ऑपरेशन शुरू, बढ़ेगा प्रोडक्शन

उद्घाटन समारोह में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (रखरखाव और उपयोगिताएँ) बीके बेहरा और मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर मौजूद थे।

ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे 2025 पर बीजीएच में कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया रक्तदान

इस कार्यक्रम में संयंत्र प्रबंधन के वरिष्ठ नेतृत्व की सम्मानित उपस्थिति रही, जिसमें मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) प्रमोद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) टीके कृष्ण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स) एचके सचदेव, मुख्य महाप्रबंधक (यूटिलिटीज) जेपी सिंह, ओए के अध्यक्ष एनके बंछोर और महाप्रबंधक (एचआर-वर्क्स) सूरज कुमार सोनी, महाप्रबंधक (एचआर-मिल्स, एमएंडएस) संजय द्विवेदी, महाप्रबंधक (एचआर-आयरन एंड स्टील) आर रंजनी और महाप्रबंधक (एचआर-वेलफेयर) के सुपर्णा शामिल थी। इस एकीकरण के साथ, एचआर ऑफिस-रखरखाव और उपयोगिताएँ अब 32 विभागों की सेवा करेगी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों पर पुलिस संग टूट पड़ा भिलाई स्टील प्लांट, पढ़ें डिटेल