भिलाई स्टील प्लांट के कृष्णा साहू भारतीय पावरलिफ्टिंग टीम के प्रशिक्षक, नमी राय पारीख को मिली जगह

Krishna Sahu of Bhilai Steel Plant is the coach of Indian Powerlifting Team, Nami Rai Parikh got the place
  • भारतीय टीम में कुल 31 खिलाड़ी, 3 कोच/प्रबंधक एवं निर्णायकगण शामिल हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। 5 से 14 जुलाई 2025 तक जापान के हिमेजी शहर में आयोजित होने वाली एशिया-अफ्रीका-पैसिफिक अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप (Asia-Africa-Pacific International Powerlifting Championship) में भाग लेने हेतु भारतीय पावरलिफ्टिंग टीम का गठन किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल की AI&U प्रतियोगिता  में बीएसएल के चार कार्मिकों का जलवा, डीआइसी के हाथों सम्मानित

Vansh Bahadur

टीम में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के कृष्णा साहू को प्रशिक्षक के रूप में शामिल किया गया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय पदक विजेता महिला पावरलिफ्टर नमी राय पारीख का भी चयन खिलाड़ी के रूप में किया गया हैं। टीम 4 जुलाई को नई दिल्ली से जापान के लिए रवाना होगी।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: BSL में दो नए सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन का ऑपरेशन शुरू, बढ़ेगा प्रोडक्शन

भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग में पदस्थ कृष्णा साहू, संस्था के खिलाड़ियों को पावरलिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे 2025 पर बीजीएच में कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया रक्तदान

बीएसपीकर्मी कृष्णा साहू का 20वीं बार चयन भारतीय टीम में प्रशिक्षक के रूप में हुआ है। एक खिलाड़ी के रूप में वे 1989 से 2002 तक 15 बार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर भारत, छत्तीसगढ़ और भिलाई इस्पात संयंत्र का नाम रोशन कर चुके हैं। उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें कई सम्मान प्राप्त हुए हैं, जिनमें विक्रम खेल पुरस्कार (1992) – मध्यप्रदेश शासन, गुंडाधुर खेल पुरस्कार (2002) – छत्तीसगढ़ सरकार, वीर हनुमान सिंह खेल पुरस्कार (2016), नेहरू पुरस्कार – भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) द्वारा शामिल है तथा बॉडी बिल्डिंग में 8 बार मिस्टर मध्यप्रदेश, 7 बार मिस्टर छत्तीसगढ़, मिस्टर इंडिया, तथा स्ट्रॉन्ग मैन ऑफ इंडिया के खिताब से नवाजे जा चुके है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों पर पुलिस संग टूट पड़ा भिलाई स्टील प्लांट, पढ़ें डिटेल

वहीं अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में श्रीमती नमी राय का चयन हाल ही में लुधियाना (पंजाब) में आयोजित राष्ट्रीय क्लासिक सीनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के आधार पर किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL का 9597 करोड़ कैश कलेक्शन, टॉप पर BSP, BSL दूसरे, RSP तीसरे नंबर पर, नगरनार ने जुटाए 662 करोड़

भारतीय टीम में कुल 31 खिलाड़ी, 3 कोच/प्रबंधक एवं निर्णायकगण देश के विभिन्न राज्यों छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र और राजस्थान से चयनित किए गए हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश और भिलाई बिरादरी के लिए यह गौरवपूर्ण क्षण है। अंतर्राष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए अंचल के खेल प्रेमियों से उन्हें अपनी शुभकामनायें दी हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के वार्ड खिलाड़ी खुशाल पटेल बने जूनियर राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियन