- देना बैंक में 27 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, 3 साल के कठोर कारावास की सजा
- 3 साल के कठोर कारावास (आरआई) के साथ 30,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। देना बैंक (Dena Bank) के साथ धोखाधड़ी करने वालों को सजा हो गई है। 3 साल की कैद की सजा हुई है। सीबीआई कोर्ट (CBI Court) ने सजा सुनाई है। भ्रष्टाचार में लिप्त आरोपितों पर एक्शन हुआ है।
सीबीआई कोर्ट, सीजेएम, नवरंगपुरा, अहमदाबाद ने 30.06.2025 को आरोपी महादेव डी पटेल को दोषी करार देते हुए 3 साल के कठोर कारावास (आरआई) के साथ 30,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई और आरोपी कंपनी मेसर्स हिनूप फूड एंड ऑयल इंडस्ट्रीज लिमिटेड पर भी 30,000 रुपये का जुर्माना लगाया।
ये खबर भी पढ़ें: BSL में दो नए सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन का ऑपरेशन शुरू, बढ़ेगा प्रोडक्शन
सीबीआई ने देना बैंक, मुंबई द्वारा महादेव डी पटेल, मेसर्स हिनूप फूड एंड ऑयल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एक निजी कंपनी और दो अन्य निजी व्यक्तियों के खिलाफ दायर लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था।
ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे 2025 पर बीजीएच में कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया रक्तदान
कंपनी मेसर्स हिनूप फूड एंड ऑयल इंडस्ट्रीज लिमिटेड जनवरी 1983 से देना बैंक, एलिस ब्रिज शाखा, अहमदाबाद के साथ विभिन्न ऋण सुविधाओं का आनंद ले रही थी। जालसाजी में लिप्त होकर और देना बैंक की लेटर ऑफ क्रेडिट सुविधा का दुरुपयोग करके 27.19 करोड़ रुपये की ठगी की।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों पर पुलिस संग टूट पड़ा भिलाई स्टील प्लांट, पढ़ें डिटेल
जांच के बाद, दो दोषी अभियुक्तों सहित चार अभियुक्तों के खिलाफ 22/10/2001 को आरोप पत्र दायर किया गया था।
मुकदमे के बाद, अदालत ने अभियुक्त महादेव डी पटेल और निजी कंपनी मेसर्स हिनूप फूड एंड ऑयल इंडस्ट्रीज लिमिटेड को दोषी पाया और तदनुसार उन्हें सजा सुनाई।