- 9 जुलाई के हड़ताल को लेकर स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक की बैठक।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। केंद्रीय यूनियन द्वारा 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी को लेकर स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के कार्यकारिणी की बैठक की, जिसमें अध्यक्ष संजय साहू ने कार्यकारिणी को बताया केंद्र सरकार द्वारा जो नया श्रम कानून लाया जा रहा है। इसमें यूनियन और श्रमिकों के मूलभूत अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।
भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के उत्पादन एवं रखरखाव और लाभार्जन में ठेका श्रमिकों का विशेष योगदान है। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Management) ठेका श्रमिकों के मांगों को नजर अंदाज कर रहा है। जिससे भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका श्रमिकों में आक्रोश है।
हड़ताल से संबंधित मुख्य मांग
केंद्र सरकार द्वारा लागू नए श्रम कानून को रद्द किया जाए। श्रमिकों के कार्य करने का समय 8 घंटा ही रखा जाए। ठेका श्रमिकों को बीएसपी के एस-1 का वेतन दिया जाए या 26000 रुपया वेतन प्रतिमाह निर्धारण किया जाए। केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन को भिलाई इस्पात संयंत्र में लागू किया जाए। ठेका श्रमिकों को 5% आवास भत्ता दिया जाए या बीएसपी के खाली आवास को आवंटित किया जाए।
ठेका श्रमिकों को संयंत्र के अंदर आने जाने के लिए दो गेटों से आने-जाने की अनुमति दी जाए एवं संयंत्र के अंदर मोटरसाइकिल जाने की अनुमति प्रदान की जाए। बीएसपी के सभी ठेका श्रमिकों का 10 लाख का दुर्घटना बीमा किया जाए। ठेका श्रमिकों का सही उपस्थिति दर्ज होने एवं सही सीपीएफ डालने के लिए बायोमेट्रिक से उपस्थित दर्ज किया जाए एवं ठेका प्रारंभ के एक माह पूर्व मेडिकल किया जाए।
ये खबर भी पढ़ें: जब दृष्टि छिनी, तब दृष्टिकोण ने राह बनाई, बीएसपी कर्मी सौरभ वार्ष्णेय बने नज़ीर
ठेके में आईटीआई एवं 12वीं सर्टिफिकेट की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए। अनुभव के आधार पर श्रमिकों को रखा जाए। ठेका कंपनी बदले लेकिन उस ठेका में पहले से कार्य कर रहे ठेका श्रमिकों ही रखा जाए। ठेका श्रमिकों को रात्रि भत्ता प्रदान किया जाए एवं साइकिल भत्ता, कैंटीन भत्ता एवं हिट एवं डस्ट अलाउंस दिया जाए।
ठेका श्रमिकों को वेतन पर्ची,लीव कार्ड एवं अंतिम भुगतान और छुट्टी की राशि दी जाए।, स्थाई प्रकृति के कार्य एवं उत्पादन में पूर्ण रूप से योगदान को देखते हुए मंथली इंसेंटिव एवं नान फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम के तहत गिफ्ट दिया जाए। बीएसपी स्कूलों में ठेका श्रमिकों के बच्चों के लिए 50% सीट आरक्षित किया जाए।
ये खबर भी पढ़ें: BSL में दो नए सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन का ऑपरेशन शुरू, बढ़ेगा प्रोडक्शन
इन सभी मांगों को लेकर स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक एवं केंद्रीय ट्रेड यूनियन द्वारा 9 जुलाई को एक दिवसीय हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए संघर्ष में शामिल होने का आह्वान किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे 2025 पर बीजीएच में कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया रक्तदान
बैठक में सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह सार्वा, आर दिनेश, मनोहर लाल, सुरेश श्याम कुंवर, गुरुदेव साहू, जसबीर सिंह, रिखी राम साहू, संतोष ठाकुर, सुरेश दास टंडन, कान्हा देवेंद्र कुमार, दामन लाल, दौऊलाल, यशवंत यादव, मनहरण नारायण, नरेंद्र एवं अन्य कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों पर पुलिस संग टूट पड़ा भिलाई स्टील प्लांट, पढ़ें डिटेल