बारिश का कहर, भिलाई टाउनशिप के 2 घरों में हादसा, किसी तरह बची जान

Rain wreaks havoc, accident in 2 houses of Bhilai township, lives somehow saved
  • भिलाई के सेक्टर 5 के दो घरों में जर्जर आवास का स्लैब का टुकड़ा, प्लास्टर टूटकर गिरा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। लगातार तीन दिन से हो रही बारिश का असर अब आवासों पर पड़ना शुरू हो गया है। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) के जर्जर आवासों का छज्जा और प्लास्टर टूटकर गिरने की घटना सामने आ रही है। बुधवार रात 8 बजे और देर रात 2 बजे सेक्टर 5 के दो आवासों में हादसा हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कई कर्मचारी-अधिकारी शहीद होते-होते बचे, 2700 टन हर दिन कोक का प्रोडक्शन ठप

एक लड़के की जान बाल-बाल बच गई। परिवार दहशत में है। इसलिए आप जिस आवास में रह रहे हैं, वहां सतर्क रहें। जर्जर प्लास्टर छत पर नजर आ रहा है तो उसे तत्काल खुद ही तोड़कर गिरा दें। लगातार पानी का रिसाव होने से हादसे का कारण बन सकता है। अनहोनी से बचने के लिए खुद ही कदम उठाइए।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: कोक ओवन की पहले गैलरी गिरी, अब कन्वेयर बेल्ट में भीषण आग से बड़ी तबाही

पहली घटना सेक्टर 5 के सड़क नंबर 30 स्थित आवास क्यूआर 10 डी में घटी। रात 8 बजे परिवार के लोग घर में ही थे। बारिश् की वजह से परिवार वाले अंदर ही थे, तभी अचानक से तेज आवाज आई। टीएंडडी में कार्यरत विजय वर्मा का परिवार बाहर निकला तो देखा ऊपर के फ्लोर की बालकनी का प्लास्टर टूटकर नीचे गिर गया। इससे लोगों में दहशत हो गई। मेंटेनेंस आफिस में शिकायत की गई। एक कर्मचारी गुरुवार को मौका-मुआयना करके लौट गया। मेंटेनेंस के लिए कोई समाचार लिखे जाने तक आया नहीं था।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Mediclaim Scheme 2025-26:  100 रुपए तक के प्रीमियम पर कराइए इलाज, ये तारीख है खास

इसी तरह सड़क 30 के ही आवास संख्या क्यूआर 9A  में रात 2 बजे के आसपास घटना हुई। टीएंडडी के कर्मचारी सुशील कुमार का परिवार सो रहा था। घर के अंदर तेज आवाज हुई। ऊपर के फ्लोर के आवास संख्या 9 ई के किचन की खिड़की का स्लैब टूटकर 9ए पर गिरा। टीन शेड की छत को तोड़ते हुए स्लैब का टुकड़ा कमरे के अंदर गिरा, जहां बगल में परिवार का बच्चा सो रहा था। इसकी बाल-बाल जान बच गई।

ये खबर भी पढ़ें: 9 जुलाई की हड़ताल की हड़ताल में शामिल होंगे बीएसपी के ठेका मजदूर, इंटक की बैठक में फैसला