- ब्लॉक मेंटेनेंस के गति को तीव्र करने के विषय पर आग्रह किया गया।
सूचनाजी न्यूज़, बोकारो। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ द्वारा बोकारो टाउनशिप (Bokaro Township) की त्राहिमाम स्थिति पर सीजीएम टाउनशिप के संज्ञान में लाया गया । यूनियन ने सीजीएम के समक्ष टाउनशिप की कई समस्याओं को उठाया है।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों को मिला Best Employee of the Month Award
यूनियन द्वारा उठाए गए मुद्दे तथा सीजीएम द्वारा दिया गया आश्वासन —
1) आवासों के रूफ सीपेज या किसी प्रकार का सीपेज का शीघ्र निरीक्षण कर कार्रवाई किया जाएगा ।
2) सेक्टर 09 बसंती मोड के साथ साथ पूरे सेक्टर 08,09 में जहां भी गड्ढे है उसमें स्लैग डाल तत्काल राहत पहुंचाई जाए। साथ ही राम डीह मोड के आस पास पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किए जाएंगे जिसमें थोड़ा समय लगेगा।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कई कर्मचारी-अधिकारी शहीद होते-होते बचे, 2700 टन हर दिन कोक का प्रोडक्शन ठप
03) 04G मोड़ से नीचे तक सड़क पर पैच वर्क किया जाएगा।
04)सेक्टर 02B में जो भी समस्या हुई थी उसका कारण वहां के चैंबर में वेस्टर्न टॉयलेट फंसा हुआ था जिसे निकाल दिया गया है।
05)सेक्टर 03 में भी सड़क पैच वर्क किया जाएगा।
06)खेल के मैदानों को रोशनी युक्त किया जाएगा।
07) आवास आवंटन के डिबार पीरियड कम करने पर विचार होगा।
08)आवास आवंटन के चेंज केस के लिए ऑनलाइन आवेदन,चार वर्ष की पीरियड को कम करने पर विचार किया जायेगा।
चेंज केस में भी आवासों के अनुरक्षण करने जैसी विषयों पर विचार किया जायेगा ।
09) डी टाइप आवास आवंटन साइकिल जो कि वर्ष अभी दो बार ही होती है, उसे बढ़ाने का आग्रह किया गया।
10) ब्लॉक मेंटेनेंस के गति को तीव्र करने के विषय पर आग्रह किया गया, जो कि बारिश के कारण बंद है अभी,जिसपर आश्वाशन दिया गया।
11)कंप्लेन मैनेजमेंट ऐप में जो भी कारण से केस क्लोज हुआ है उसका कारण लिखवाने की बात भी हुई जिसपर सीजीएम के द्वारा आश्वस्त किया गया।
12)कंप्लेन मैनेजमेंट ऐप सिर्फ अंदरूनी समस्या के लिए ही है,लेकिन कंप्लेन कोई भी कर सकते है।
13) हॉर्टिकल्चर को सभी आवासों के अनावश्यक पेड़ों को स्वत: संज्ञान ले कटवाने की बात हुई,जिसपर प्रयास करने का बोला गया।
14)TA के द्वारा आवास नहीं मिलने की स्थिति में डिबार अविलंब हटाया जाएगा साथ ही एक कर्मी का हटाने के लिए भी बोले।
15)आवास आवंटन को पूर्ण पारदर्शी करने के विषय पर वार्ता हुई।
16)आवास आवंटन पूर्व आवास को देखने हेतु चाबी देने का आग्रह भी किया गया।
17) नालियों के सफाई तथा मरम्मत के लिए भी आग्रह किया गया, जिसपर सकारात्मक उत्तर मिला।
18)मच्छरों के प्रकोप को संज्ञान में लाया गया,जिसपर सीजीएम के ओर से यह बताया गया कि उपाय किए जा रहे हैं।
19)नगर सेवा की ओर से टंकी मरम्मत कार्य भी शीघ्र किए जाएंगे।
20)जो भी आवास खाली सूची में हो उसे सभी अप्लाई करें,यदि tA के द्वारा नहीं दिया गया तो डिबार हटाया जाएगा।
इस बैठक में महाप्रबंधक कुंदन कुमार,वरीय प्रबंधक अनुराग धीरज, BAKS के कार्यकारिणी सदस्य किशोर सोरेन,विश्वकर्मा पुरस्कार से पुरस्कृत अशोक चौधरी,सोमेश पांडेय, शोभन मांझी, प्रवीण सिंह, राहुल दुबे के साथ अध्यक्ष हरिओम भी उपस्थिति रहे।