बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारीकरण में 25000 करोड़ का होगा निवेश, लोक सुनवाई में सवालों की बौछार, ये फायदे

25000 crores will be invested in the expansion of Bokaro Steel Plant, questions raised in public hearing
  • सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र के विस्तारीकरण-सह-आधुनिकीकरण के लिए लोक सुनवाई आयोजित।
  • लोक सुनवाई में बोकारो जिले के 200 से अधिक निवासियों ने भाग लिया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल द्वारा बोकारो इस्पात संयंत्र (SAIL – Bokaro Steel Plant) के आधुनिकीकरण और ब्राउनफील्ड विस्तार के माध्यम से बोकारो में लगभग 25000 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान है।

25000 crores will be invested in the expansion of Bokaro Steel Plant, questions raised in public hearing

ये खबर भी पढ़ें: BSP Officers Association: साइकिल रैली में दिखी नारी शक्ति की झलक

इसके लिए, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बोकारो में सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र के मौजूदा 5.77 एमटीपीए से 9.10 एमटीपीए हॉट मेटल और 5.006 एमटीपीए से 8.806 एमटीपीए क्रूड स्टील के प्रस्तावित विस्तार-सह-आधुनिकीकरण के लिए 15 जुलाई को बोकारो क्लब में एक लोक सुनवाई आयोजित की।

Shramik Day

25000 crores will be invested in the expansion of Bokaro Steel Plant, questions raised in public hearing

मेनका, निदेशक परियोजनाएं, भूमि एवं पुनर्वास, बोकारो ने बैठक की अध्यक्षता की। झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, रांची से गीता एक्का और झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, धनबाद से विवेक कुजूर ने जन सुनवाई का संचालन किया।

ये खबर भी पढ़ें: ओडिशा, झारखंड, बिहार, बंगाल, एमपी, महाराष्ट्र, यूपी, उत्तराखंड, गुजरात जाने वाली 15 ट्रेनें कैंसिल, कुल 27 ट्रेनों पर असर

नवीनतम अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग होगा

प्रस्तावित विस्तार सह आधुनिकीकरण के बारे में एक संक्षिप्त प्रस्तुति बोकारो स्टील प्लांट की महाप्रबंधक/पर्यावरण प्रीति झा द्वारा दी गई। उल्लेखनीय है कि प्रस्तावित विस्तारीकरण-सह-आधुनिकीकरण में सेल/बोकारो स्टील प्लांट द्वारा नवीनतम अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।

25000 crores will be invested in the expansion of Bokaro Steel Plant, questions raised in public hearing

ये खबर भी पढ़ें: वित्तीय वर्ष का संपत्तिकर जमा करने पर मिलेगा 5 प्रतिशत छूट

कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा

यह प्लांट ऊर्जा कुशल होगा और कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा, क्योंकि आधुनिकीकरण के साथ स्टैंप चार्ज बैटरी, हाई वॉल्यूम ब्लास्ट फर्नेस, थिन स्लैब कास्टर और डायरेक्ट रोलिंग मिल जैसी अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा।

किसी भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं

प्लांट के लिए किसी भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि ब्राउनफील्ड विस्तार बोकारो स्टील प्लांट के मौजूदा परिसर में ही किया जाएगा। लोक सुनवाई में बोकारो जिले के 200 से अधिक निवासियों ने भाग लिया और लोक सुनवाई के दौरान रोजगार, टाउनशिप, पर्यावरण संरक्षण, विस्थापन आदि से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर अपने प्रश्न व सुझाव रखे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं रॉड मिल ने रचा नया मासिक कीर्तिमान

समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त होगा

बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक, पर्यावरण डी.के. सक्सेना ने पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया और बताया कि बोकारो स्टील प्लांट के विस्तार और आधुनिकीकरण से इस क्षेत्र के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

संयंत्र के आधुनिकीकरण से न केवल प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार के अवसर पैदा होंगे, बल्कि बोकारो और आसपास के क्षेत्रों में संचालित स्थानीय और सहायक लघु एवं मध्यम उद्योगों के समग्र विकास में भी मदद मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों को मिला Best Employee of the Month Award

गुणवत्तापूर्ण फ्लैट उत्पादों के लिए ये…

इसके अलावा, संयंत्र के आधुनिकीकरण से बोकारो पूरे देश में गुणवत्तापूर्ण फ्लैट उत्पादों के लिए वन-स्टॉप शॉप के रूप में पुनः स्थापित होगा, जिसके परिणामस्वरूप बोकारो में अतिरिक्त निवेश और और विकास का मार्ग भी खुलेगा। लोक सुनवाई में ईआईए-ईएमपी सलाहकार मेसर्स एमएन दस्तूर भी उपस्थित थे, साथ ही परियोजना, मानव संसाधन, एल एंड डी, नगर प्रशासन, सीएसआर, हॉर्टिकल्चर आदि विभिन्न विभागों के प्रमुख भी उपस्थित थे। बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह भी मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कई कर्मचारी-अधिकारी शहीद होते-होते बचे, 2700 टन हर दिन कोक का प्रोडक्शन ठप