भिलाई स्टील प्लांट के डिप्लोमा इंजीनियर्स पहुंचे नए डायरेक्टर इंचार्ज के पास, पढ़ें एसोसिएशन क्या बोला

Diploma engineers of Bhilai Steel Plant reached the new director in charge, read what the association said
  • डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, भिलाई ने दी हार्दिक बधाई। महापात्रा ने भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी के रूप में संभाला कार्यभार।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) (Bhilai Steel Plant) में निदेशक प्रभारी (डायरेक्टर इंचार्ज) सीआर महापात्रा ने कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर डिप्लोमा इंजीनियर्स (Diploma Emgineers) एसोसिएशन, भिलाई ने श्री मोहपात्रा से मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके नेतृत्व में संयंत्र के नई ऊंचाइयों को छूने की शुभकामनाएं व्यक्त कीं।

ये खबर भी पढ़ें: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में जुटे देशभर से कर्मचारी, पुरानी पेंशन की बहाली, निजीकरण पर दहाड़े नेताजी

चित्तरंजन महापात्रा इससे पूर्व बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) में कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) के पद पर कार्यरत थे। वहां उनके नेतृत्व में संयंत्र ने उत्पादन और लाभप्रदता में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की थी। उनकी रणनीतिक दृष्टि और तकनीकी विशेषज्ञता ने बोकारो स्टील प्लांट को नई दिशा प्रदान की थी, जिसके परिणामस्वरूप उत्पादन क्षमता में वृद्धि और परिचालन दक्षता में सुधार हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में नए डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्र का मीटर चालू, पढ़ें RSP, BSL से BSP तक का सफर

महापात्रा की नियुक्ति को भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। उनकी समृद्ध अनुभव और नेतृत्व क्षमता के साथ, संयंत्र के कर्मचारी और प्रबंधन आशान्वित हैं कि उनके मार्गदर्शन में भिलाई इस्पात संयंत्र न केवल अपनी उत्पादन क्षमता को और सुदृढ़ करेगा, बल्कि तकनीकी नवाचार और पर्यावरणीय स्थिरता के क्षेत्र में भी नई उपलब्धियां हासिल करेगा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जेदार की गुंडई पर ट्रेड यूनियन, आफिसर्स एसोसिएशन भड़का, बड़ी प्लानिंग

डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन (Diploma Engineers Association), भिलाई ने अपने बधाई संदेश में कहा, “श्री महापात्रा का नेतृत्व भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए एक सुनहरा अवसर है। हम पूर्ण विश्वास रखते हैं कि उनके कुशल नेतृत्व में संयंत्र नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा और सेल के विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा साथ ही डिप्लोमा इंजीनियर्स की योग्यता व शमताओ को भी उचित स्थान मिलेगा ”

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बार एवं रॉड मिल की “आरोहण” टीम को सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड

भिलाई इस्पात संयंत्र, जो भारत में रेल पटरियों और भारी स्टील प्लेट्स का प्रमुख उत्पादक है, ने हाल के वर्षों में कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र के लिए प्रधानमंत्री ट्रॉफी भी शामिल है। श्री मोहपात्रा के नेतृत्व में संयंत्र से और अधिक नवाचार और उत्कृष्टता की उम्मीद की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: मुक्केबाजी में भिलाई स्टील प्लांट की टीम 8 पदक के साथ बनी विजेता