- बीएसएल गैर कार्यपालक कर्मियों को भी कार से ड्युटी जाने का पास जारी करे बीएसएल प्रबंधन:बीएकेएस बोकारो।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के कर्मचारियों को भी कार से ड्यूटी जाने का गेट पास मांगा गया है। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने अधिशासी निदेशक एचआर को पत्र लिखकर सभी कार्मिको को कार पास की सुविधा देने की मांग किया है।
ये खबर भी पढ़ें: भारत वन परियोजना स्थल पर भिलाई महिला समाज ने रोपे पौधे, बीएसपी ओए भी आया सामने
गौरतलब है कि सेल के राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant), इस्को इस्पात संयंत्र (IISCO Burnpur Steel Plant), भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) तथा वीआईएसएल भद्रावति के सभी (S1 से S 11) गैर कार्यपालक कर्मचारियों को अपने निजी कार से ड्युटी आने जाने की सुविधा दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें: मुक्केबाजी में भिलाई स्टील प्लांट की टीम 8 पदक के साथ बनी विजेता
राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant) द्वारा हाल ही में इसके लिए सर्कुलर निकाला गया है। वहीं, बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel plant) में कार से ड्युटी जाने वाले सभी गैर कार्यपालक कर्मियों को यह सुविधा नहीं दी गई है। सर्वाधिक बरसात, भीषण गर्मी तथा कड़ाके की ठंड के साथ आवारा पशुओं से बचते हुए भी हर एक काम देश के नाम करने की प्रतिबद्धता के साथ हर मौसम में ड्युटी जाने में कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बार एवं रॉड मिल की “आरोहण” टीम को सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड
अगर कोई कर्मी विवशता वश कार से ड्युटी जाता भी है तो गेट पर सीआईएसएफ द्वारा वाहन का प्रवेश रोक दिया जाता है, जब भी भौगोलिक दृष्टि से सेल का सबसे बड़ा संयंत्र है। बोकारो इस्पात संयंत्र फिर भी यह रोक एक अन्यायपुर्ण तथा भेदभाव भरी प्रक्रिया है।
यूनियन का कहना है कि देश में अधिकारी-कर्मचारी वर्ग के बीच ऐसा भेदभाव वाली व्यवस्था शायद ही कहीं पर लागू है। कार से सेल अधिकारी ड्यूटी जा सकते हैं। ठेकेदार कार से तथा ठेका कंपनियों के अधिकारी तक कार से संयंत्र में प्रवेश करते हैं, सिर्फ कार्मिकों के लिए भेदभाव वाली नीति लागू रखा गया है।
भेदभाव वाली व्यवस्था
कर्मचारी की कार का रजिस्ट्रेशन सरकार द्वारा जारी है। कार से जुड़े सभी तरह का टैक्स कर्मी भरते हैं। फिर भी ड्यूटी कार से सिर्फ अधिकारी जाएंगे। इस भेदभाव वाली व्यवस्था के खिलाफ हमारी यूनियन हर फोरम पर लड़ेगी।
हरिओम, अध्यक्ष-बीएकेएस बोकारो