छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा 2025: हाफ शर्ट, चप्पल पहनकर आएं, पर्स, बेल्ट, घड़ी बैन, 20 जुलाई को पेपर

Chhattisgarh Professional Exam 2025: Come wearing half shirt, slippers, phone, purse, belt, watch banned, paper on July 20
  • जल संसाधन विभाग में सब इंजीनियर पद के लिए होगी परीक्षा।
  • 15 मिनट पूर्व प्रातः 9.45 बजे से प्रवेश बंद हो जाएगा।
  • दुर्ग जिले में 17 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Chhattisgarh Professional Exam 2025) द्वारा 20 जुलाई 2025 को जल संसधान विभाग में उप अभियंता सिविल व उप अभियंता विद्युत/यांत्रिकी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिले में जल संसधान विभाग में उप अभियंता सिविल व उप अभियंता विद्युत/यांत्रिकी की परीक्षा के लिए 17 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में नए डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्र का मीटर चालू, पढ़ें RSP, BSL से BSP तक का सफर

परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश

परीक्षार्थी यदि सांस्कृतिक पोशाक अथवा धर्म से संबंधित धार्मिक परिधान के वस्त्र धारण कर परीक्षा केन्द्र में आते हैं तो वह कम से कम 2.30 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पंहुचे ताकि समय पर उनका फिस्किंग एवं पहचान पत्र का सत्यापन किया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जेदार की गुंडई पर ट्रेड यूनियन, आफिसर्स एसोसिएशन भड़का, बड़ी प्लानिंग

परीक्षार्थी, परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पंहुचे, ताकि उनका फ्रिस्किंग एवं पहचान पत्र का सत्यापन किया जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में जुटे देशभर से कर्मचारी, पुरानी पेंशन की बहाली, निजीकरण पर दहाड़े नेताजी

उदाहरण के लिए यदि कोई परीक्षा प्रातः 10.00 बजे से प्रारंभ हो रहा है तो मुख्य द्वार प्रातः 09.45 बजे बंद कर दिया जाएगा इसलिए समय का विशेष ध्यान रखें। हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आएं। फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बार एवं रॉड मिल की “आरोहण” टीम को सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड

इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना मना है

कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा कक्ष से बाहर जाना वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रानिक उपकरण, इलेक्ट्रानिक घड़ी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है। प्रवेश पत्र के सभी पेज का प्रिंट आउट ले और पेज के केवल एक तरफ प्रिंट करें, क्योकि प्रत्येक परीक्षा हेतु व्यापम की प्रति परीक्षा केन्द्र में जमा हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: मुक्केबाजी में भिलाई स्टील प्लांट की टीम 8 पदक के साथ बनी विजेता

अगर, आपके पास ये नहीं है तो सेंटर में प्रवेश नहीं कर सकते

परीक्षार्थी को परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/पेन कार्ड/आधार कार्ड जिसमें अभ्यर्थी का फोटो हो, का एक मूल पहचान पत्र परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा।

ये खबर भी पढ़ें: देवघर श्रावणी मेला के लिए बोकारो स्टील प्लांट ने रवाना किया मेडिकल मोबाइल यूनिट

मूल पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है, तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केन्द्र में जाए। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में केवल काले या नीले बाल पॉइंट पेन को ही उत्तर अंकित करने हेतु उपयोग में लाएं।

ये खबर भी पढ़ें: भारत वन परियोजना स्थल पर भिलाई महिला समाज ने रोपे पौधे, बीएसपी ओए भी आया सामने

व्यापम द्वारा दोबारा प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा

किसी भी प्रकार के संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी या अन्य सामग्री लेकर जाना पूर्णतः वर्जित है। परीक्षा कक्ष में पर्स, पाउच, स्कार्फ बेल्ट, टोपी जैसे अन्य सामान पूर्णतः वर्जित है। चयन/प्रवेश के समय प्रवेश पत्र मांगा जाता है, अतः इसे सुरक्षित रखें।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई आने से पहले ही डीआईसी चितरंजन महापात्र ने वर्चुअल लिया BSP का चार्ज

व्यापम द्वारा दोबारा प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्र का अवलोकन परीक्षा तिथि के एक दिन पूर्व कर लेवें। निर्देशों का पालन ना करने पर अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित किया जायेगा। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता 2025 का रिजल्ट घोषित, 10 में से 8 पर महिला विजेता, पढ़िए नाम