पूर्व राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने जल्द ही केंद्र स्तर से सेल प्रबंधन के विरुद्ध हो रही शिकायतों को उठाने की बात कही।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल कर्मचारियों की समस्याओं का निदान नहीं होने से खासा नाराजगी का माहौल है। ओडिशा के पूर्व राज्यपाल तथा झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Former Chief Minister Raghuvar Das) से बीएकेएस (BAKS) के अध्यक्ष हरिओम ने मिलकर सेल कर्मियों के लंबित मांगों को उनके समक्ष रखा है।
शुक्रवार को जमशेदपुर स्थित आवास पर जाकर बीएकेएस अध्यक्ष ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। सेल तथा बीएसएल कर्मियों के वर्षों से अटके मुद्दों पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया। साथ ही सेल प्रबंधन द्वारा 45000 कर्मियों के मुद्दों को वर्षों से लटकाए जाने की भी शिकायत किया।
वेज रीविजन (Wage Revision) में धांधली, 8 वर्ष से फिटमेंट तथा पर्क्स के एरियर (Arrears) को अटकाए रखना, बोकारो स्टील (Bokaro Steel Plant) में यूनियन चुनाव नहीं कराना, कर्मियों को टारगेट करना, सेल में ट्रेड यूनियन राजनीति, असंगठित क्षेत्र के श्रमिक वर्ग के मुद्दों पर भी उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया।
पूर्व राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने जल्द ही केंद्र स्तर से सेल प्रबंधन के विरुद्ध हो रही शिकायतों पर संज्ञान दिलवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ संगठित कर्मियों की संख्या कम होते जा रही है। प्रत्येक स्तर पर ठेका तथा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की संख्या बढ़ते जा रही है। ट्रेड यूनियन आंदोलन कमजोर होने के कारण प्रत्येक क्षेत्रों में श्रमिकों का शोषण बढ़ते जा रहा है।
उन्होंने यूनियन को सलाह दिया कि वह सभी फोरम पर सेल कर्मचारियों (SAIL Employees) के मुद्दों को उठाते रहें, ताकि सरकार के संज्ञान में लगातार मुद्दे आते रहें। यूनियन अध्यक्ष हरिओम ने रघुवर दास को सेल तथा बीएसएल कर्मियों से जुड़े सभी तरह के समस्याओं को सिलसिलेवार तरीके से उनके समक्ष प्रस्तुत किया।
कई मुद्दों का हल पूर्व सीएम ने बताया
रघुवर दास जी झारखण्ड के जनप्रतिनिधि, मुख्यमंत्री, ओडिसा के राज्यपाल तथा टाटा स्टील (Tata Steel) के पूर्व कार्मिक होने के कारण हम लोगों के कई मुद्दों की जानकारी उन्हें पहले से ही है। कई मुद्दों का हल उन्होंने बताया भी है। हमारी यूनियन उनसे लगातार सम्पर्क बनाए हुए है ताकि सेल/बीएसएल कार्मिकों के मुद्दों को सुलझाया जा सके।
हरिओम, अध्यक्ष-बीएकेएस बोकारो