SAIL BSP के खिलाफ हाईकोर्ट में Bhilai टाउनशिप के व्यापारी, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संग महामंथन

Bhilai township traders in High Court against SAIL BSP, brainstorming with Supreme Court advocate
  • स्टील सिटी चेंबर के प्रभावित व्यापारियों ने उच्च न्यायालय में व्यापारियों की तरफ से मजबूती से व्यापारियों का पक्ष रखने के लिए हिमांशु चौबे का आभार जताया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट (SAIL-  Bhilai Steel Plant) और व्यापारियों के बीच चल रही खींचतान अब कोर्ट की चौखट पर पहुंच चुकी है। भिलाई स्टील सिटी चैंबर (Bhilai Steel City Chamber) की बैठक सेक्टर 10 काफी हाउस में हुई। जिसमें विशेष रूप से सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट हिमांशु चौबे उपस्थित हुए।

ये खबर भी पढ़ें: सड़क हादसे में बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी को लगी चोट

ऐसे करीब 60 व्यापारी, जिनके लीज नवीनीकरण के केस बिलासपुर उच्च न्यायालय में लंबित हैं, उन्हें हिमांशु चौबे ने केस की वास्तविक जानकारी उपलब्ध कराई। व्यापारियों ने लीज नवीनीकरण से संबंधित जो भी प्रश्न थे, उनसे पूछे उन सबका उन्होंने समाधान किया। और बताया कि लीज नवीनीकरण से संबंधित सारी जानकारी तथ्यों व प्रमाण के साथ उच्च न्यायालय में फाइल की जा चुकी हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारियों के 40 मुद्दे पेंडिंग, NJCS मीटिंग 18 महीने से नहीं, नेता मौन, प्रबंधन की मौज, कोर्ट में बीएकेएस

अब निर्णय उच्च न्यायालय को लेना है। स्टील सिटी चेंबर के प्रभावित व्यापारियों ने उच्च न्यायालय में व्यापारियों की तरफ से मजबूती से व्यापारियों का पक्ष रखने के लिए हिमांशु चौबे को गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया और पूरा विश्वास हिमांशु चौबे के प्रति व्यक्त किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में नए डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्र का मीटर चालू, पढ़ें RSP, BSL से BSP तक का सफर

हिमांशु चौबे का स्वागत चेंबर अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, सलाहकार सदस्य रामकुमार गुप्ता, पीयूष जैन, अजय दीक्षित, ललित अग्रवाल, शांतनु मित्र, उमा महेश्वरी, रवि नारायण, राकेश ढोडी, उमा महेश्वरवेद, प्रकाश गुप्ता, जयंत जैन, गौतम, मोतीलाल जैन सहित अनेक व्यापारियों ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जेदार की गुंडई पर ट्रेड यूनियन, आफिसर्स एसोसिएशन भड़का, बड़ी प्लानिंग