SAIL कर्मचारियों को दें 80 हजार बोनस, 39 माह का बकाया एरियर, 20 को BSL में हल्ला-बोल

Give 80 thousand bonus and 39 months' pending arrears to SAIL employees, protest in BSL on 20th
  • जनता मजदूर संघ ने कहा-ESI की सुविधा से वंचित ठेका श्रमिको को ओएनजीसी के तर्ज पर मेडिक्लेम की सुविधा बहाल किया जाए।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोकारो स्टील प्लांट (SAIL – Bokaro Steel plant) के खिलाफ कर्मचारी 20 अगस्त को हल्ला-बोल प्रदर्शन करेंगे। इसकी तैयारियां विभागों में की जा रही है। हिन्द मजदूर सभा से संबद्ध जनता मजदूर संघ ने जन जागरण कार्यक्रम सिंटर प्लांट में किया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा में परिवार को 25 लाख, एम्बुलेंस-अंतिम संस्कार खर्च 25 हजार, 10 अगस्त तक तारीख

मजदूरों के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा किया गया। सभा को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री प्रमोद कुमार देव कहा कि आगामी दुर्गापूजा के पहले कर्मचारियों को 80000 रुपए बोनस का भुगतान एवं बकाया एरियर का भुगतान किया जाए। सभी ठेका श्रमिको को 8.33% के हिसाब से पूजा के पहले बोनस का भुगतान करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ED Works QC Trophy, 40 टीमों का जलवा

इसलिए सभी से आग्रह किया गया कि 20 अगस्त को ज्यादा से ज्यादा साथियों के साथ ईडी वर्क्स कार्यालय के पास पहुंचे। कार्यक्रम में विशेष प्रकाश डालते हुए संयुक्त महामंत्री अरुण कुमार ने कहा कि ESI की सुविधा से वंचित ठेका श्रमिको को ओएनजीसी के तर्ज पर मेडिक्लेम की सुविधा बहाल किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 7 कर्मचारियों की झोली में आया ये अवॉर्ड

इनके अलावा सत्येंद्र नारायण सिंह, गौतम सिंह चौधरी, मनोज भारती ने विशेष आग्रह किया कि हल्ला बोल कार्यक्रम को हजारों की संख्या में अधिशासी निदेशक कार्यालय पहुंचें एवं अपने हक अधिकार के लिए अपनी आवाज को बुलंद करें।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े नए अधिकारियों का BSP Officers Association ने किया वेलकम

इस कार्यक्रम में प्रदीप प्रसाद भगत, पंकज कुमार सिंह, लखन महतो, आंनद कुमार, अंकित मिश्रा, चंद्रशेखर मंडल, नरसिंह गोस्वामी, शिव कुमार यादव, राजेंद्र सिंह, शिव कुमार आदि सैकड़ों कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर उतरे सड़क पर, ESIC के नाम पर पल्ला झाड़ रहा प्रबंधन