एसआरयू टीएलएम लैडल संख्या-17 में दर्ज किए गए 134 हीट्स के पिछले सर्वश्रेष्ठ जीवन काल को पार करती है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। एसआरयू ने भिलाई इस्पात संयंत्र (सेल) के एसएमएस-2 के लैडल संख्या-34 में 140 हीट्स का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ लैडल जीवन प्राप्त करके एक बार फिर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
यह उपलब्धि एसआरयू (SRU) टीएलएम लैडल संख्या-17 में दर्ज किए गए 134 हीट्स के पिछले सर्वश्रेष्ठ जीवन काल को पार करती है।
यह उपलब्धि एसआरयू, आरईडी और एसएमएस-2 (SMS 2) टीमों द्वारा गुणवत्ता सुधार, प्रक्रिया अनुकूलन और परिचालन उत्कृष्टता के लिए किए गए निरंतर प्रयासों को दर्शाती है।
इससे पहले मार्च में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट ने भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के स्टील मेल्टिंग शॉप-III में स्टील लैडल लाइफ में एक नया कीर्तिमान दर्ज किया था।
उस अभियान में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 के लैडल क्रमांक-22 में अब तक की सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट की सर्वाधिक 104 हीट लेकर एक नया कीर्तिमान रचा गया था। स्टील लैडल सेट की आपूर्ति ‘ सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट ‘ द्वारा की गई।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े नए अधिकारियों का BSP Officers Association ने किया वेलकम
बता दें कि 12 फरवरी 2025 को लैडल की कैपिटल रिपेयर की गयी थी। 14 फरवरी 2025 को लैडल में पहला हीट लिया गया था। सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट प्रबंधन ने कहा कि, “यह सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट, रिफ्रैक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग (Refractory Engineering Department) और स्टील मेल्टिंग शॉप-III के समर्पित और समन्वित प्रयासों के कारण महत्वपूर्ण उपलब्धि संभव हो पाई है। यह सेल बिरादरी के लिए बड़े गौरव की बात है कि उनकी ही इकाई “सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट (SAIL Refractory Unit)” ने यह कीर्तिमान रचा।”
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर उतरे सड़क पर, ESIC के नाम पर पल्ला झाड़ रहा प्रबंधन
सेल रेफ्रैक्टरी यूनिट भिलाई के मुख्य महाप्रबंधक विशाल शुक्ल के मार्गदर्शन में सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट (SAIL Refractory Unit) टीम एवं रिफ्रैक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग (Refractory Engineering Department) लगातार एक के बाद एक रिजल्ट दे रही है।