स्वतंत्रता दिवस 2025: डिप्टी सीएम विजय शर्मा दुर्ग में करेंगे ध्वजारोहण, 14 की सुबह दौड़

Independence Day 2025 Deputy CM Vijay Sharma Will Hoist The Flag in Durg Organize a Race on The Morning of 14th

स्वतंत्रता दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। स्वतंत्रता दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल निर्धारित समारोह स्थल पर 13 अगस्त 2025 को प्रातः 9:00 बजे होगी। प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में रिहर्सल किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जिला मुख्यालय स्थित प्रथम बटालियन दुर्ग में आयोजित स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे ध्वाजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। परेड का निरीक्षण कर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संदेश का वाचन करेंगे।

इधर-स्वतंत्रता दौड़ 14 अगस्त को रविशंकर स्टेडियम से होगी

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ 14 अगस्त 2025 गुरुवार को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी।

ये खबर भी पढ़ें: दिवाली और छठ की छुट्टी का उठाइए फायदा, रेल यात्रियों को ऑफर, रेलवे देगा किराए पर 20% छूट

दौड़ की शुरुआत रविशंकर स्टेडियम दुर्ग के मुख्य गेट से होगी, जो आदर्श कन्या शाला, गांधी चौक, पटेल चौक, पुराना दुर्ग थाना, इंदिरा मार्केट, फरिश्ता कॉम्प्लेक्स चौक, पचरीपारा नया बस स्टैंड रोड, बस स्टैंड और चर्च रोड होते हुए पुनः रविशंकर स्टेडियम पहुँचकर समाप्त होगी।

सहायक संचालक जिला खेल एवं युवा कल्याण से प्राप्त जानकारी अनुसार स्वतंत्रता दौड़ में विद्यालय, महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट-गाइड, सैनिक, शिक्षकगण, खिलाड़ी, गणमान्य नागरिक, शासकीय व अशासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, एवं स्थानीय समाचार पत्रों से जुड़े पत्रकारों को इस दौड़ में स्वस्फूर्त भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Pension Latest News: शासकीय पेंशनधारियों का होगा ऑनलाइन सत्यापन