BIG NEWS: बोकारो स्टील प्लांट के जीएम समेत 4 अफसरों का ट्रांसफर

BIG NEWS 4 Officers Including GM of Bokaro Steel Plant Transferred
  • बीएसएल प्रबंधन की ओर से जारी आदेश पत्र में अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील प्लांट ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट के 4 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। 2 जनरल मैनेजर, एक डीजीएम और एक एजीएम का नामा ट्रांसफर लिस्ट में शामिल है।

सेल-बीएसएल प्रबंधन की ओर से स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट- संचालन) अतनु हज़रा को अब महाप्रबंधक (आरसीएल) बनाया गया है। वहीं, महाप्रबंधक (आरसीएल) परावतनेनी सत्येन राहुल को महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट- संचालन) का जिम्मा दिया गया है।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: सेफी मिला श्रम मंत्री मंसुख मांडविया से, EPFO संग बैठक में SAIL की अटकी पेंशन पर ये बात

इसी तरह उप महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) विनय कुमार को उप महाप्रबंधक (परियोजनाएँ- एसपी, आरआरएमपी,एएस) और एजीएम प्रोजेक्ट-टेंडर एंड क्लेम अरिजीत घोष को प्रोजेक्ट, सिंटर प्लांट, आरआरएमपी, एएस का चार्ज दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: अपना बाजार, हेल्थ सेंटर, स्कूल लीजिए लाइसेंस पर, SAIL BSL में आवेदन शुरू, पढ़ें लिस्ट

बीएसएल प्रबंधन की ओर से जारी आदेश पत्र में अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है। कोई कार्यमुक्ति आदेश अलग से जारी नहीं किया जाता है। अधिकारी 26 अगस्त से कार्यमुक्त माने जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट आवास आवंटन हेराफेरी में दोषी कोई और, फंसा रहे AGM को

कार्यभार ग्रहण करने पर, एचसीएम में उनकी छुट्टी स्वीकृत करने के लिए अधिकृत अधिकारी का विवरण और कार्यग्रहण रिपोर्ट संबंधित विभागाध्यक्ष द्वारा ईमेल आईडी bslpersod@gmail.com पर ईमेल की जाए।