आंधी-बारिश से Bhilai Township में ब्लैक आउट, टूटकर गिरे पेड़, आधे सेक्टर एरिया में बिजली गुल

Blackout in Bhilai Township Due To Storm and Rain Trees Fell Down Power Cut in Half The Sector (1)
  • सेक्टर 10, सेक्टर 7, रशियन काम्प्लेक्स, वाइजैग हॉस्टल, सेक्टर 6, सेक्टर 4 में रात भर बिजली गुल रही।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीती रात आंधी और तेज बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। रात करीब 11 बजे आंधी चली, जिसकी जद में आने से भिलाई टाउनशिप के कई सेक्टर में पेड़ टूटकर गिर गए। पेड़ों की डाल जगह-जगह टूटी नजर आ रही है। सेक्टर 10, सेक्टर 7, रशियन काम्प्लेक्स, वाइजैग हॉस्टल, सेक्टर 6, सेक्टर 4 में रात भर बिजली गुल रही।

बोरिया गेट-मेन गेट मार्ग पर पेड़ टूटकर गिरने से यातायात बाधित था। पेड़ को काटकर हटाया गया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी। वहीं, बोरिया गेट के सामने खेल मैदान साइड का पेड़ टूटकर मेन लाइन पर गिर गया। इसकी वजह से सेक्टर 4 में बिजली गुल हो गई।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: भावी DIC प्रिय रंजन बने बीएसएल के ईडी वर्क्स, कार्यवाहक डीआइसी आलोक वर्मा

रात करीब ढाई बजे इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट की टीम सर्च करते हुए यहां तक पहुंची। लेकिन, घनी झाड़ियों की वजह से कोई काम नहीं हो सका। पॉवर कनेक्शन को काट दिया गया था। सुबह किसी अन्य फीडर से कनेक्शन को जोड़ने की कवायद शुरू की गई है।

दूसरे एरिया से कनेक्शन को जोड़ा गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। ट्रिप होने के बाद दोबारा टीम सर्च कर रही है। समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। बीएसपी नगर सेवाएं विभाग के मुताबिक आधे टाउनशिप में पॉवर सप्लाई बाधित है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में पॉवर सप्लाई ठप, कुछ ही मिनटों में करोड़ों तबाह, जले फर्नेस के ट्यूअर्स, URM, रेल मिल, BRM, कोक ओवन के प्रोडक्शन ठप

हुडको, तालपुरी, एमडी बंगला रोड पर भी पेड़ गिरने की वजह से आवागमन बाधित रहा। पेड़ को काटकर हटाने के बाद रास्ता खुल सका।