मनीष पांडेय का भिलाई की सियासत में बड़ा संदेश, सेक्टर 9 चौक पर लहराया 50 फीट ऊंचा भगवा ध्वज

Manish Pandey big Message in Bhilai politics 50 Feet High Saffron Flag Hoisted at Sector 9 Chowk
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय के पुत्र मनीष्ज्ञ पांडेय का जन्मदिन पर खास आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के कार्यसमिति सदस्य, रायपुर प्रभारी एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने अपने जन्मदिन को श्रद्धा, सेवा और सामाजिक सरोकारों के साथ मनाया।

सुबह की शुरुआत सेक्टर-09 चौक में 50 फीट ऊंचे विशाल भगवा ध्वजारोहण से हुई। इस अवसर पर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न धार्मिक संगठनों, रामभक्तों और सनातनियों ने भाग लिया।

Vansh Bahadur

श्री पाण्डेय ने कहा कि यह ध्वजारोहण केवल हमारी एकजुटता का प्रतीक नहीं, बल्कि रामभक्ति, सनातन संस्कृति और राष्ट्रधर्म के प्रति हमारी सामूहिक आस्था का सार्वजनिक संकल्प है। लहराता भगवा ध्वज धर्म, संस्कार और राष्ट्र के प्रति समर्पण की गूंज बनकर उपस्थित जनसमूह को भावनात्मक ऊर्जा से भर गया।

Vansh Bahadur

हनुमान मंदिर की चौखट पर हाजिरी, फिर पहुंचे स्नेह संपदा स्कूल

इसके पश्चात उन्होंने सेक्टर-09 स्थित हनुमान मंदिर में बजरंग बली के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रतिवर्ष की परंपरा को निभाते हुए मनीष पाण्डेय सेक्टर-08 स्थित स्नेह संपदा स्कूल पहुँचे, जहाँ उन्होंने बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया। विद्यालय परिसर में स्थित श्रीराम मंदिर में दर्शन कर उन्होंने प्रभु से मार्गदर्शन और शक्ति की कामना की।

ये खबर भी पढ़ें: Visakhapatnam Steel Plant को बचाने सड़क का संघर्ष तेज करेगा स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, 3 प्रस्ताव पारित

बच्चों की आत्मीय शुभकामनाओं और स्नेह ने इस अवसर को और भी विशेष बना दिया। तत्पश्चात वे नयनदीप विद्या मंदिर सिविक सेंटर पहुँचे, जहाँ नेत्रहीन बच्चों के साथ समय बिताया। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की मधुरता और स्नेह मेरे हृदय में विशेष स्थान रखते हैं। इनके साथ जन्मदिन मनाना मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा।

जनसेवा और सामाजिक कार्यों में आगे बढ़ने की प्रेरणा

बच्चों द्वारा प्रस्तुत सुमधुर संगीत ने माहौल को भावविभोर कर दिया। जन्मदिन पर आज श्री पाण्डेय ने अपने निवास पर आगंतुकों, शुभचिंतकों, मातृशक्तियों, वरिष्ठजनों और युवा साथियों से भेंट की। सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं ने उन्हें नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान की। उन्होंने कहा कि आप सभी का स्नेह और विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। यही साथ मुझे जनसेवा और सामाजिक कार्यों में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro BMS की कमेटी भंग, लगे गंभीर आरोप, तदर्थ समिति 3 माह में कराएगी चुनाव

बच्चों को प्रतिभा दिखाने मिले मंच, यही होगा उपहार

मनीष पाण्डेय ने नयनदीप विद्या मंदिर में नेत्रहीन बच्चों से भेंट की औऱ उनकी सुमधुर संगीत से भाव विभोर हो गये। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त है, इनमें बहुत प्रतिभा है।

श्री पाण्डेय ने शहर के सभी धार्मिक और सामाजिक संगठनों से अपील करते हुए कहा कि इन प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करें और इनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करें। बच्चों की प्रगति और उनकी चेहरे की खुशी ही जन्मदिन का सबसे अच्छा उपहार होगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus: एनजेसीएस मीटिंग से पहले मैनेजमेंट फॉर्मूला करे सार्वजनिक, बताए फंड, बोनस की तरह खाते में डालें बकाया एरियर

जन्मदिन समारोह के ये बने साक्षी

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन, पार्षद पीयूष मिश्रा, गिरजा बंछोर, ईश्वरी नेताम, वीणा चंद्राकर, सरिता देवी बघेल, नोहर वर्मा, मेघा कौर, गीतांजलि कौशिक, सीमा तिवारी, पिंकी सिन्हा, मुकेश अग्रवाल, धर्मेन्द्र भगत, गोल्डी सोनी, धर्मेन्द्र सिंह, रोहित साहू, मदन सेन, तिलक राज यादव, मेवालाल यादव, श्रीनिवास राव, रोहित तिवारी, आकाश सिंह, पवन कल्याण, मुकेश सिंह, गुलाब सिंह, कामदेव कर्मकार, रिंकू साहू, आकाश कमले, एम के सिंह, सत्येंद्र गुप्ता, आदित्य टोपा, सोनू नारंगे, स्वामी रेड्डी, तुषार चौधरी, आकाश तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Visakhapatnam Steel Plant को बचाने सड़क का संघर्ष तेज करेगा स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, 3 प्रस्ताव पारित