- प्लेट मिल से मिल जोन के जोनल सम्मेलन में भाग लेने के लिए जेके वर्मा ने 9 प्रतिनिधियों के नाम फाइनल।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल का सीटू विभागीय सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन के संचालन के लिए मैथ्यू के वर्गिस तथा डीआर साहू की दो सदस्य अध्यक्ष मंडल का गठन किया गया।
दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि देने के बाद प्लेट मिल में विगत तीन साल के अंदर किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिस पर उपस्थित साथियों ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि कर्मियों के वेलफेयर की बात हो या सुरक्षा की बात हो जब भी कर्मियों ने आवाज उठाई है। प्रबंधन को उचित कदम उठाना पड़ा है। इसीलिए संघर्षों के माध्यम से ही हम अपने समस्याओं का समाधान निकाल सकते हैं।
सम्मेलन में विशेष रूप से यूनियन के पदाधिकारी जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी, टी जोगा राव, केके देशमुख, केवेंद्र सुंदर, डीवीएस रेड्डी, सुदामा महिलांगे एवं अर्जुन लाल श्रीवास उपस्थित थे।
अतीक उर रहमान विभागीय संयोजक व ज्ञान प्रकाश सोनवानी उप संयोजक चुने गए
रिपोर्ट पारित करने के बाद जेके वर्मा ने विभागीय समिति हेतु पांच सदस्यों का प्रस्ताव रखा, जिसमें अतीक उर रहमान, ज्ञान प्रकाश सोनवानी, सुरेश कुमार पिल्ले, डी आर साहू, विजय कुमार शर्मा एवं देबजीत गायन (आमंत्रित सदस्य) शामिल हैं।
इस प्रस्ताव का मैथ्यू के वर्गिस ने समर्थन किया।सम्मेलन में अध्यक्ष मंडल के द्वारा साथियों से राय मांगी गई उपस्थित साथियों ने कोई और प्रस्ताव पेश नहीं किया एवं सर्वसम्मति से आमंत्रित सदस्य सहित प्रस्तावित पांचो साथियों को विभागीय समिति के लिए चुन लिया गया।
जेके वर्मा ने विभागीय संयोजक के लिए अतीक उर रहमान एवं उपसंयोजक के लिए ज्ञान प्रकाश सोनवानी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका विजय कुमार शर्मा, सुरेश पिल्ले एवं देबजीत गायन ने समर्थन किया। उपस्थित साथियों ने दोनों नाम पर अपनी सहमति जताते हुए उन्हें चुन लिया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में सड़क हादसा, दो वाहनों में टक्कर, कर्मचारी जख्मी
प्लेट मिल से 9 प्रतिनिधि भाग लेंगे जोनल सम्मेलन
मिल जोन सचिव (सीटू) जितेंद्र कुमार वर्मा के मुताबिक प्लेट मिल से मिल जोन के जोनल सम्मेलन में भाग लेने के लिए जेके वर्मा ने 9 प्रतिनिधियों के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका सम्मेलन में उपस्थित साथियों ने समर्थन किया। सभी साथियों को जोनल सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रतिनिधि के रूप में चुन लिया गया, जिनमें अतीक उर रहमान, ज्ञान प्रकाश सोनवानी, सुरेश कुमार पिल्ले, डीआर साहू, विजय कुमार शर्मा, देबजीत गायन, मैथ्यू के वर्गिस, नूर मोहम्मद एवं अनूप शाह के अलावा जेके वर्मा, अत उर रहमान शामिल है।
मिल जोन ने दिया प्लेट मिल विभागीय समिति को शुभकामना संदेश
मिल जोन के सहायक सचिव कृष्ण कुमार देशमुख ने प्लेट मिल की चुनी हुई नई विभागीय समिति को शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि मान्यता में नहीं होने के बाद भी सीटू लगातार काम करता रहा है। हम ईमानदारी से संयंत्र एवं संगठन का दोनों काम करते हैं। प्रबंधन से अपने लिए कभी भी किसी भी किस्म की व्यक्तिगत सुविधा नहीं लेते। यही बात कर्मियों के बीच सीटू को निखारता है।