छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को मिले ‘अतिथि व्याख्याता नीति 2024’ में प्राथमिकता, विधायक देवेंद्र यादव ने सीएम साय से ये भी कहा…

Chhattisgarhs Original Residents Should be Given Priority in the Guest Lecturer Policy-2024, MLA Devendra Yadav Demanded from CM Sai

कॉलेजों में 34 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। इनमें से 15 पद अन्य राज्यों के लोगों को भी मिल सकते हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लागू की गई ‘अतिथि व्याख्याता नीति-2024’ में सुधार की मांग की है।

विधायक यादव ने कहा कि 20 जून 2024 से लागू इस नीति में छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को अपेक्षित प्राथमिकता नहीं दी गई है। नीति के प्रावधानों के अनुसार छत्तीसगढ़ के बाहर के निवासियों को भी पात्र माना गया है, जो स्थानीय युवाओं के लिए अनुचित है।

उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया कि मध्यप्रदेश की उच्च शिक्षा नीति में केवल मूल निवासी ही अतिथि विद्वान पदों पर नियुक्ति के लिए पात्र माने जाते हैं। जबकि छत्तीसगढ़ में मौजूदा नीति से स्थानीय युवाओं के हितों को नुकसान पहुँच रहा है। राज्य के विभिन्न कॉलेजों में 34 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है, जिनमें से 15 पद अन्य राज्यों के लोगों को भी मिल सकते हैं।

विधायक यादव ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी इस नीति को संशोधित कर केवल मूल निवासियों को ही पात्र माना जाए। उन्होंने कहा कि यह कदम स्थानीय शिक्षित युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करेगा और राज्य के हित में होगा।