SAIL BSL NEWS: सिर्फ बोनस नहीं, 30 मुद्दे पर BAKS कर रहा बोकारो स्टील प्लांट में हड़ताल

SAIL BSL NEWS Not just Bonus BAKS is Striking at Bokaro Steel Plant on 30 issues

हड़ताल को लेकर यूनियन पदाधिकारियों ने कर्मचारियों, दूसरे यूनियन नेताओं से सम्पर्क करना शुरू कर दिया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बोनस को लेकर सेल बोकारो स्टील प्लांट में हड़ताल की घोषणा की गई है। बोकारो अनाधिशसी कर्मचारी संघ ने सिर्फ बोनस पर नहीं, बल्कि 30 मुद्दों पर हड़ताल 10 अक्टूबर को बुलाई है।

यूनियन का कहना है कि सेल प्रबंधन द्वारा अवैध रूप से बोनस फॉर्मूला लागू करने तथा बगैर किसी समझौते के कर्मियों के खाते में भेजने से सभी बीएसएल कर्मचारियों के बीच भारी नाराजगी तथा कर्मियों का अपमान को लेकर बीएकेएस ने 10 अक्टूबर 2025 को एक दिवसीय हड़ताल बुलाया है।

ये खबर भी पढ़ें: बोनस के खिलाफ BAKS भी उतरा सड़क पर, SAIL प्रबंधन-NJCS का फूंक रहे पुतला, कहा-चोर

यूनियन ने 30 मूद्दों पर बुलाई है हड़ताल, पढ़ें कुछ खास मुद्दे

1 . ASPLIS (बोनस) फॉर्मूला को सीधे प्रोडक्शन से जोड़ कर नया फॉर्मूला बनाना। प्रोडक्शन रिलेटेड पे लागू किया जाए।

2 .इंसेंटीव फॉर्मूले को संशोधन कर जनवरी 2017 से लागू करना।

3 . कर्मचारी से अधिकारी वर्ग में पदोन्नति (E0) नीति में बदलाव करना। डिप्लोमा और समकक्ष शैक्षणिक योग्यता वाले कर्मियों को 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के पश्चात JO परीक्षा हेतु पात्र कर दिया जाए। साथ ही बीटेक तथा उसके समकक्ष अन्य शैक्षणिक योग्यताधारी कर्मियों को 5 वर्ष सेवा पूर्ण करने पर JO परीक्षा हेतु योग्य किया जाए।

4 . सुपरवाईजरी कैडर सहित ग्रेड वाईज पदनाम को लागू करना।

5 .छुट्टियों की संख्या में संशोधन करना। CL-15 , EL-30, RH-7 के अलावा होली, दिवाली, दुर्गापुजा/दशहरा , ईद, मई दिवस के दिन छुट्टी को सवैतनिक अवकाश घोषित करना।

6 . सेल की जमीन पर ट्रस्ट के माध्यम से संचालित सभी निजी विद्यालयों के ट्यूशन तथा अन्य शुल्क को डीपीएस राँची के तर्ज पर लागू करवाना।

ये खबर भी पढ़ें: मनपसंद बोनस न मिलने के खिलाफ भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी उतरे सड़क पर, दिखा गुस्सा, बारिश में जमकर नारेबाजी

दूसरे यूनियन नेताओं से भी संपर्क

अब हम सभी बीएसएल कर्मचारियों को तय करना है कि ऐसे ही प्रत्येक साल सेल मैनेजमेंट द्वारा किए जा रहे अपमान को सहेंगे या जवाब देंगे। हमारी एकता ही इनको झुकने पर मजबूर करेगी। हड़ताल को लेकर यूनियन पदाधिकारियों ने कर्मचारियों, दूसरे यूनियन नेताओं से सम्पर्क करना शुरू कर दिया है।

हरिओम, अध्यक्ष-बीएकेएस बोकारो

ये खबर भी पढ़ें: NJCS के अस्तित्व पर SAIL बोनस लगा रहा बट्टा, दोबारा मीटिंग बुलाने की मांग