- विजय का संदेश-मेरा हृदय टूट गया है। मैं असहनीय, अवर्णनीय पीड़ा और दुःख से छटपटा रहा हूँ जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
सूचनाजी न्यूज़, तमिलनाडु। अभिनेता से नेता बने TVK प्रमुख विजय की रैली में भगदड़ से मरने वालों की संख्या 39 हो गई है। घायलों का आंकड़ा 95 बताया जा रहा है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। हर कोई प्रार्थना कर रहा है कि सभी घायल ठीक होकर अस्पताल से घर लौटें।
Karur Stampede Live Updates की बात की जाए तो मृतकों में 17 महिलाएं, 13 पुरुष, 4 बच्चे और 5 बच्चियां शामिल हैं। वहीं, तमिलनाडु पुलिस ने एक्टर विजय की पार्टी टीवीके के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है। पीएम राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी ने की है। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री स्टैलिन की ओर से मृतकों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई है।
शनिवार शाम हुए हादसे के बाद रविवार सुबह एक्टर विजय ने शोक संदेश जारी किया। प्रत्येक मृतक के परिवार को 20-20 लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान किया है। घायलों को 2 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की बात कही।
एक्टर विजय ने कहा-मेरा हृदय टूट गया है, दुख से छटपटा रहा, पढ़िए संदेश
मेरा हृदय टूट गया है। मैं असहनीय, अवर्णनीय पीड़ा और दुःख से छटपटा रहा हूँ जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। करूर में अपनी जान गंवाने वाले अपने प्रिय भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूँ। मैं अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
कल करूर में जो हुआ, उसके बारे में सोचकर, मेरा हृदय और मन अत्यंत भारीपन से भर गया है। अपनों को खोने के अपार दुःख के बीच, मेरे पास अपने हृदय की पीड़ा को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। मेरी आँखें और मन दुःख से घिरे हुए हैं।
प्रियजनों के निधन पर शोक मना रहे
आप सभी के चेहरे, जिनसे मैं मिला हूँ, मेरे मन में बार-बार आते हैं। जितना अधिक मैं अपने उन प्रियजनों के बारे में सोचता हूँ जो स्नेह और देखभाल दिखाते हैं, उतना ही मेरा हृदय अपनी जगह से और दूर होता जाता है।
मेरे प्रियजनों… जहाँ मैं अवर्णनीय पीड़ा के साथ आप सभी के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ, जो हमारे प्रियजनों के निधन पर शोक मना रहे हैं, वहीं मैं आपके हृदय के निकट खड़ा हूँ और इस अपार दुःख को साझा करता हूँ।
मदद का ऐलान, हर संभव साथ रहेंगे
यह वास्तव में हमारे लिए एक अपूरणीय क्षति है। चाहे कोई भी सांत्वना के शब्द कहे, अपनों का जाना असहनीय है। फिर भी, आपके परिवार के एक सदस्य के रूप में, मैं उन सभी परिवारों को 20 लाख रुपये और उन घायलों को 2 लाख रुपये की सहायता प्रदान करना चाहता हूँ जो इलाज करा रहे हैं। बेशक, इतने बड़े नुकसान को देखते हुए यह राशि कोई खास मायने नहीं रखती। फिर भी, इस समय, आपके परिवार का सदस्य होने के नाते, मेरा यह कर्तव्य है कि मैं भारी मन से आपके साथ खड़ा रहूँ।
साथ ही, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि हमारे सभी प्रियजन जो घायल हैं और इलाज करा रहे हैं, वे शीघ्र स्वस्थ होकर घर लौट आएँ। मैं आपको यह भी विश्वास दिलाता हूँ कि हमारा तमिलागा वेत्री कझगम, इलाज करा रहे हमारे प्रियजनों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा।