बीएसपी सफाई कामगारों का पीएफ ठेकेदार ने नहीं किया था जमा, वेतन, बोनस भी रुका, सीवरेज लाइन की सफ़ाई ठप

BSP Sanitation Workers PF Deposits not Paid by Contractor Salaries and Bonuses withheld Sewerage line Cleaning Halted
  • अमरनाथ द्विवेदी द्वारा PF का अंशदान जमा नहीं करने के कारण उनका बिल रोका गया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप के सेक्टर 7,8,9,10 में कार्यरत सीवरेज सफ़ाई कामगारों को सितंबर माह का वेतन भुगतान नहीं होने पर कामगारों ने नगर सेवायें विभाग का घेराव के गेट पर धरने पर बैठ गए थे।

BSP Township के 7,8,9,10 सीवरेज सफ़ाई का ठेका MDS FECILITY पुणे को 13 जनवरी 2025 से काम शुरू किया हैं। कामगारों को गेटपास 29 मार्च 2025 से 9 मार्च 2026 तक का दिया गया हैं।

एजेंसी द्वारा शुरुआत में नियत तिथि को वेतन भुगतान किया जाना है। लेकिन उसके बाद से कभी भी निर्धारित तिथि को वेतन भुगतान नहीं हुआ। दिवाली पर्व को देखते हुए सितंबर माह के वेतन हेतु कामगारों द्वारा एजेंसी से शनिवार को चर्चा की गई, तो एजेंसी ने बीएसपी प्रबंधन द्वारा पिछले 5 माह का बिल भुगतान नहीं किए जाने के कारण, सितंबर माह का वेतन एजेंसी द्वारा कामगारों को करने में असमर्थता जाहिर की है।

इस बात से नाराज और आक्रोशित सेक्टर 7,8,9,10 कामगारों ने सोमवार को से ही काम बंद कर नगर सेवायें विभाग का घेराव कर गेट के सामने ही धरने पर बैठ गए। जिससे हड़कंप मच गया। कामगारों के आक्रोश को देखकर, PHE विभाग के उप महाप्रबंधक ने कामगारों के पास पहुंच कर चर्चा की।

कामगारों की तरफ से तुकाराम देशलहरा, मोहित, रामनाथ और पुसाउ से चर्चा हुई। कामगारों ने दो बिंदुओं पर अपनी बात रखी, जिसमें पूर्व के एजेंसी अमरनाथ द्विवेदी का बकाया बोनस का भुगतान, जिस पर अधिकारी द्वारा कामगारों को बताया गया कि अमरनाथ द्विवेदी द्वारा PF का अंशदान जमा नहीं करने के कारण उनका बिल रोका गया था। एजेंसी ने अभी वर्तमान मे PF का राशि जमा कर दिया हैं। बहुत जल्द आप लोगों का अंतिम भुगतान और पिछले बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा।

अभी वर्तमान मे MDS एजेंसी द्वारा सितंबर माह के भुगतान में भी प्रबंधन द्वारा बिल रोके जाने की बात ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। कामगारों ने कहा कि हमारे द्वारा पूरे माह काम किया जाता हैं तो वेतन भुगतान के समय इसका खामियाजा कामगार क्यों भुगते?

यदि कामगार अपने मांगों को लेकर 1 घंटे में काम बंद करे तो यही प्रबंधन और ठेकेदार एक होकर कामगारों को डराने धमकाने और काम से निकाले जाने की बात करते है।

इस पर विभागीय अधिकारी ने कहा कि, ठेकेदार से चर्चा हुई हैं दिवाली को देखते हुए, 2000 रुपये एडवांस देने की बात की जा रहीं हैं, जिसे कामगारों ने नकार दिया। कामगारों ने स्पष्ट कहा है कि हम भूखे और बिना दीया बाती के दिवाली मना लेंगे लेकिन, आधा अधूरा वेतन नहीं लेंगे।

कामगारों ने याद दिलाया कि BSP प्रबंधन ने बड़ी बड़ी बाते करते हुए सभी ठेकेदार को आदेश जारी किया है कि दिवाली पूर्व, सभी ठेका कार्मिक को बोनस भुगतान अनिवार्य रूप से किया जाए। यहां तो अधिकारी द्वारा ही ठेकेदार के पक्ष में कामगारों से एडवांस लेने को दबाव बनाया जा रहा है।
कामगारों ने पूरे वेतन और बोनस भुगतान की मांग के साथ वापस चेंबर से निकल आए।

नीचे आने पर नगर सेवायें विभाग के CGM उत्पल दत्ता से गेट के पास ही चर्चा हुई। उनके द्वारा पूछे जाने पर कि यहाँ कैसे बैठे हो, तो कामगारों ने अपनी वेतन सम्बन्धित समस्या बताई। उन्होंने कहा कि, ठेकेदार से चर्चा कर दो दिन में वेतन भुगतान का आश्वासन दिया और कामगारों को काम पर लौटने को कहा।

लेकिन कामगारों ने तय किया कि जब तक पूरा मासिक वेतन और बोनस का भुगतान एजेंसी नहीं करती, Township के सेक्टर 7,8,9,10 के आवासीय सीवरेज लाइन की सफ़ाई पूरी तरफ बंद रहेंगी।

लोकतांत्रिक इस्पात एवं इंजीनियरिंग यूनियन की संगठन सचिव जय प्रकाश ने बताया कि जब पूरे प्लांट में स्वच्छता अभियान जोरों पर हैं। वही दूसरी तरफ सीवरेज लाइन और गटर में उतर के सफ़ाई करने वाले अपने हकों के लिए सडकों पर। यूनियन ने स्पष्ट कहा है कि इस मामले को तत्काल जल्द से जल्द सुलझाने का कार्य सम्बन्धित विभाग करे।