SAIL News: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने विदेशी धरती पर फहराया तिरंगा, CRM-III की केस स्टडी पर मिला ये अवॉर्ड

SAIL News Bokaro Steel Plant Employees win Award in Dubai New Recognition for CRM-III Case Study
  • दुबई में आयोजित QCFI द्वारा संचालित सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में टीम ने “पार एक्सीलेंस” पुरस्कार हासिल किया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट की टीम उज्जीवन ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश का मान बढ़ाया है। हाल ही में दुबई में आयोजित QCFI द्वारा संचालित सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में टीम ने “पार एक्सीलेंस” पुरस्कार हासिल कर न केवल बोकारो का, बल्कि पूरे भारत का गौरव बढ़ाया। अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय तिरंगा शान और सम्मान के साथ लहराया, जिसने सभी प्रतिभागियों में उत्साह का संचार किया।

टीम उज्जीवन ने अपनी नवीन सोच, प्रभावी सुरक्षा समाधान और उत्कृष्ट प्रस्तुति के बल पर यह उपलब्धि हासिल की। टीम का नेतृत्व राहुल कुमार सिंह ने किया, जबकि आर. पी. राजक ने बतौर फ़ैसिलिटेटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

टीम के अन्य सदस्य सौरभ दुबे, शुभ शंकर मजूमदार, नीश पांडे और सुनील कुमार महांता ने भी अपने सामूहिक प्रयास और समर्पण से टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।

टीम का यह प्रदर्शन न केवल संगठन की सुरक्षा संस्कृति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारतीय कार्यबल की क्षमता, मेहनत और नवाचार का भी प्रमाण है। इस शानदार सफलता से बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों और प्रबंधन में अपार खुशी और गर्व की भावना है।

बोकारो स्टील प्लांट की टीम उज्जीवन ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए दुबई में आयोजित QCFI द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में “पर एक्सीलेंस” पुरस्कार प्राप्त किया।

यह पुरस्कार टीम द्वारा प्रस्तुत किए गए उनके प्रोजेक्ट “Countering Unsafe Strip Threading Practice at APC Tower, HDGL–CRM-III” की उत्कृष्ट केस स्टडी प्रेज़ेंटेशन के लिए दिया गया। इस उपलब्धि ने न केवल बोकारो बल्कि पूरे देश का सम्मान बढ़ाया और अंतरराष्ट्रीय मंच पर तिरंगे को गौरव के साथ लहराया।

पूरी टीम ने मिलकर एक 10-टन मोटराइज्ड विंच आधारित सुरक्षित थ्रेडिंग सिस्टम के नवाचार को वैश्विक मंच पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। यह प्रोजेक्ट न केवल 82% सुरक्षा घटनाओं में कमी और ऊँचाई पर होने वाले 100% मैनुअल कार्य के उन्मूलन जैसे बड़े सुरक्षा लाभ देता है, बल्कि संचालन समय में भारी कमी और स्थिर उत्पादन भी सुनिश्चित करता है।

टीम की इस उपलब्धि से बोकारो स्टील प्लांट तथा भारतीय कार्यबल की दक्षता और सुरक्षा नवाचारों की प्रतिष्ठा वैश्विक स्तर पर और मजबूत हुई है।