Bhilai Steel Plant: हाइवा-ट्रकों से दोबारा न होने पाए एक्सीडेंट, M&U ने चलाई मुहिम, चालकों को टिप्स

Bhilai Steel Plant Launches Campaign to Prevent Accidents involving Hiva Trucks Tips for Drivers
  • प्लांट गैरेज ऑपरेटरों के लिए अर्थ मूविंग इक्विपमेंट (EMEs), हाइवा, टिपर एवं अन्य भारी वाहनों के सुरक्षित संचालन पर आधारित एक क्विज़ प्रतियोगिता।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट में हादसों को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। भारी वाहनों की वजह से हो रहे हादसों से बचाव के लिए कार्यक्रम हुआ। M&U संगठन, भिलाई इस्पात संयंत्र में सुरक्षा संस्कृति को सुदृढ़ बनाने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत नियमित रूप से जागरूकता एवं क्षमता-विकास कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है।

इसी क्रम में प्लांट गैरेज ऑपरेटरों के लिए अर्थ मूविंग इक्विपमेंट (EMEs), हाइवा, टिपर एवं अन्य भारी वाहनों के सुरक्षित संचालन पर आधारित एक क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य सुरक्षा जागरूकता बढ़ाना, मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOPs) को सशक्त बनाना तथा सामग्री प्रबंधन एवं परिवहन गतिविधियों के दौरान अनुशासित व्यवहार को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीके बेहेरा, CGM I/c (Maintenance & Utilities) उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए भारी मशीनों के दैनिक संचालन में सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने ऑपरेटरों को सतर्क रहने, प्री-ऑपरेशनल चेक को सही ढंग से पूरा करने, स्पीड लिमिट का कड़ाई से पालन करने तथा उच्च क्षमता वाले वाहनों को संचालित करते समय अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
श्री बेहेरा ने प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें इस प्रकार के मंचों का उपयोग ज्ञान-वृद्धि एवं दुर्घटना-मुक्त संचालन में योगदान हेतु करने के लिए प्रोत्साहित किया।

बीडी बाबू, महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष (प्लांट गैरेज), ने अपने संबोधन में संयंत्र के सुचारू संचालन में कुशल और सुरक्षा-सचेत ऑपरेटरों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अधिकांश घटनाओं को सही संचार, ब्लाइंड-स्पॉट जागरूकता एवं SOPs के पालन के माध्यम से रोका जा सकता है। उन्होंने ऑपरेटरों से क्विज़ में सीखे गए सुरक्षा सिद्धांतों को दैनिक कार्यों में लागू करने और उच्चतम स्तर की सुरक्षा एवं प्रोफेशनलिज़्म बनाए रखने का आग्रह किया।

कार्यक्रम का सफल आयोजन असीश गुप्ता (सीनियर मैनेजर-प्लांट गैरेज) के नेतृत्व एवं समन्वय में किया गया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम की सूक्ष्मता से योजना बनाई। विभाग में सुरक्षा-केंद्रित पहलों को बढ़ावा देने के प्रति उनके निरंतर प्रयासों की सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सराहना की गई।

कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज़ विजेताओं को सम्मानित करने हेतु पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। शीर्ष प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों के साथ-साथ सभी ऑपरेटरों को भी पुरस्कृत किया गया। नियमित कर्मचारियों एवं अनुबंध श्रमिकों, दोनों की सक्रिय भागीदारी को मान्यता दी गई, जिससे कार्यबल में समावेशी एवं प्रेरक वातावरण को बढ़ावा मिला।

क्विज़ कार्यक्रम में प्रदीप्ता भौमिक (महाप्रबंधक), उदय भानु तिवारी (Sr. TA – M&U), जेएल. ध्रुव (सीनियर मैनेजर-सेफ्टी), डी. सी. महाजन (DSO – PG), एके. अग्रवाल (जूनियर मैनेजर–PG), बी. गोपाल राव (जूनियर मैनेजर – HR–M&U) एवं नवीनिता चौहान (जूनियर मैनेजर – HR–M&U) सहित प्लांट गैरेज के अधिकारी एवं ऑपरेटर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन ऑपरेटरों की सक्रिय भागीदारी की सराहना एवं भविष्य में ऐसे ज्ञानवर्धक तथा सुरक्षा-उन्मुख कार्यक्रमों को जारी रखने की विभागीय प्रतिबद्धता के साथ हुआ।