इस्को स्टील प्लांट यूनियन चुनाव: मान्यता को लेकर 16 दिसंबर को अहम बैठक

union-elections-at-iisco-steel-plant-important-meeting-on-december-16

सूचनाजी न्यूज़, बर्नपुर। SAIL-IISCO स्टील प्लांट, बर्नपुर में ट्रेड यूनियन मान्यता को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। पश्चिम बंगाल सरकार के रजिस्ट्रार ऑफ ट्रेड यूनियंस ने 16 दिसंबर 2025 को एक महत्त्वपूर्ण बैठक बुलाई है, ताकि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से पूरा किया जा सके।

रजिस्ट्रार के कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार, इस्को स्टील प्लांट में संचालित कई यूनियनों ने स्वयं को मान्यता प्राप्त यूनियन घोषित किए जाने के लिए आवेदन दिया है। इन्हीं आवेदनों की समीक्षा तथा चुनाव प्रक्रिया की दिशा तय करने हेतु यह बैठक बुलाई गई है।

बैठक 16 दिसंबर 2025 को दोपहर 2:30 बजे आयोजित की जाएगी। रजिस्ट्रार ने SAIL-ISP बर्नपुर के प्रबंधन से अनुरोध किया है कि वे बैठक में उपस्थित होकर आगामी चुनाव प्रक्रिया को सुचारू बनाने में सहयोग करें।

मान्यता के लिए आवेदन करने वाली यूनियनों की सूची

निम्नलिखित 8 यूनियनों ने मान्यता के लिए आवेदन किया है—

  1. यूनाइटेड आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन
  2. आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन
  3. आयरन स्टील एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन
  4. आसनसोल-बर्नपुर-कल्टी मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन
  5. बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ
  6. इस्को इम्प्लॉइज यूनियन
  7. इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड मजदूर (बर्नपुर वर्क्स) यूनियन
  8. आईएसपी परमानेंट वर्कर्स यूनियन

सरकारी अधिकारियों को भी भेजी गई सूचना

पत्र की प्रतिलिपि श्रम आयुक्त, पश्चिम बंगाल तथा राज्य के श्रम मंत्री-प्रभारी के कार्यालय को भी भेजी गई है, ताकि चुनाव संबंधी कार्यवाही प्रशासनिक स्तर पर भी पारदर्शी और समन्वित ढंग से हो सके।

कर्मचारियों में उत्सुकता बढ़ी

लंबे समय से रुके यूनियन मान्यता एवं चुनाव को लेकर कर्मचारियों में खासा उत्साह है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद चुनाव की तिथि, प्रक्रिया और दिशा स्पष्ट होगी।