महंगाई की पटरी पर दौड़ी ट्रेनें! मोदी सरकार का रेल यात्रियों को नया झटका, सफर महंगा

Trains are Running on the Tracks of Inflation Modi Governments new Blow to Rail Passengers Making Travel More Expensive
  • रेलवे ने बताया कि 26 दिसंबर 2025 से स्टेशनों पर प्रदर्शित किराया सूची भी नए किरायों के अनुसार अपडेट कर दिया गया।

सूचनाजी न्यूज, नई दिल्ली। मोदी सरकार ने एक बार फिर रेल यात्रियों को झटका दिया है। भारतीय रेलवे ने यात्री किराया संरचना को “युक्तिसंगत” बनाने के नाम पर रेल यात्रा को महंगा कर दिया है। हालांकि रेलवे का दावा है कि इसका असर न्यूनतम होगा, लेकिन लंबी दूरी और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ तय माना जा रहा है।

रेलवे के मुताबिक यह संशोधित किराया 26 दिसंबर 2025 से बुक किए गए टिकटों पर ही लागू कर दिया गया है। इससे पहले बुक किए गए टिकटों पर, भले ही यात्रा बाद की तारीख में हो, कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

आम यात्रियों को राहत या सिर्फ दावा?

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि उपनगरीय सेवाओं और सीजन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा 215 किलोमीटर तक की द्वितीय श्रेणी साधारण यात्रा भी पूरी तरह महंगाई से मुक्त रखी गई है, जिससे दैनिक यात्रियों को राहत देने का दावा किया गया है।

साधारण टिकट पर चरणबद्ध बढ़ोतरी, गैर-उपनगरीय साधारण द्वितीय श्रेणी में

216 से 750 किमी: ₹5 की बढ़ोतरी
751 से 1250 किमी: ₹10
1251 से 1750 किमी: ₹15
1751 से 2250 किमी: ₹20

स्लीपर और फर्स्ट क्लास भी नहीं बचे

स्लीपर श्रेणी साधारण और प्रथम श्रेणी साधारण में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया गया है। रेलवे भले इसे मामूली बता रहा हो, लेकिन सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा में यह बढ़ोतरी यात्रियों को साफ महसूस होगी।

मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में भी बढ़ा किराया

मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की एसी व नॉन-एसी सभी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर तक किराया बढ़ाया गया है।
उदाहरण के तौर पर, 500 किमी की नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस यात्रा पर यात्रियों को लगभग ₹10 अतिरिक्त चुकाने होंगे।

प्रीमियम ट्रेनों पर भी असर

राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, महामाना, गतिमान और नमो भारत रैपिड रेल जैसी प्रमुख सेवाओं के मूल किरायों में भी श्रेणीवार संशोधन किया गया है।

किन चीजों में राहत? रेलवे ने यह जरूर कहा है कि

आरक्षण शुल्क
सुपरफास्ट अधिभार
अन्य सहायक शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
साथ ही जीएसटी नियम और किराया पूर्णांकन भी पहले जैसे ही रहेंगे।

स्टेशन पर बदलेगी किराया सूची

रेलवे ने बताया कि 26 दिसंबर 2025 से स्टेशनों पर प्रदर्शित किराया सूची भी नए किरायों के अनुसार अपडेट कर दी जाएगी। कुल मिलाकर, सरकार जहां इसे “युक्तिसंगत सुधार” बता रही है, वहीं यात्रियों के लिए यह फैसला एक और महंगाई का झटका बनकर सामने आया है।