- नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद भिलाई स्टील प्लांट और नगर निगम के बीच प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज हो गई है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) को भिलाई नगर निगम ने नोटिस थमा दिया है। डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्रा को भिलाई नगर निगम की ओर से बड़ा नोटिस जारी किया गया है।
यह नोटिस नगर निगम आयुक्त राजीव पांडेय के हस्ताक्षर से जारी पत्र के माध्यम से भेजा गया है। नोटिस में बीएसपी परिसर और टाउनशिप क्षेत्र में बिना भवन अनुज्ञा निर्मित भवनों के संबंध में भारी-भरकम भवन अनुज्ञा शुल्क और शमन शुल्क की मांग की गई है।
नगर निगम द्वारा जारी पत्र के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी से भवन अनुज्ञा प्राप्त किए बिना निर्मित भवनों के लिए 6 करोड़ 26 लाख 60 हजार 238 रुपये भवन अनुज्ञा शुल्क तथा 1 अरब 34 करोड़ 37 लाख 75 हजार 005 रुपये शमन शुल्क निर्धारित किया गया है। इस तरह कुल देय राशि 1 अरब 40 करोड़ 64 लाख 35 हजार 243 रुपये बताई गई है।
नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि सूचना प्राप्त होने के 30 दिनों के भीतर यदि निर्धारित राशि आदेशिका शुल्क एवं अन्य देयताओं के साथ जमा कर रसीद प्रस्तुत नहीं की जाती है, तो नियमानुसार देय राशि की वसूली के लिए अवपीड़क (Coercive Action) कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे मामले की पुष्टि नगर निगम आयुक्त राजीव पांडेय ने सूचनाजी.कॉम से बातचीत में की है। आयुक्त राजीव पांडेय ने कहा कि नगर निगम द्वारा न्यायसंगत और नियमों के अनुरूप कार्रवाई की जा रही है और यह प्रक्रिया किसी विशेष संस्था के खिलाफ नहीं, बल्कि वैधानिक प्रावधानों के तहत की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: महंगाई की पटरी पर दौड़ी ट्रेनें! मोदी सरकार का रेल यात्रियों को नया झटका, सफर महंगा
नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद भिलाई स्टील प्लांट और नगर निगम के बीच प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज हो गई है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि बीएसपी प्रबंधन तय समय-सीमा में नोटिस का क्या जवाब देता है और आगे की प्रक्रिया किस दिशा में बढ़ती है।











