- अभियान का उद्देश्य न केवल टाउनशिप की सुंदरता बनाए रखना है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत करना है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के भिलाई स्टील प्लांट का इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। विभाग की कमान रेमी थॉमस के हाथों में आते ही भिलाई टाउनशिप पर सख्त फोकस शुरू कर दिया गया है।
टाउनशिप की सड़कों और चौराहों पर बेतरतीब ढंग से लगाए गए होर्डिंग, बैनर और दीवारों पर कराई गई वॉल राइटिंग पर अब सख्त नकेल कसी जाएगी।
रेमी थॉमस के अनुसार जनवरी 2026 के प्रथम पखवाड़े में विशेष सुरक्षा एवं स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत टाउनशिप के प्रमुख मार्गों, रोड किनारों और चौक-चौराहों के आसपास लगाए गए सभी अनधिकृत होर्डिंग, बैनर, पोस्टर और प्रचार सामग्री हटाई जाएगी। अभियान का उद्देश्य न केवल टाउनशिप की सुंदरता बनाए रखना है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत करना है।
इंफोर्समेंट विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन संस्थाओं, पार्टियों या व्यक्तियों द्वारा अब भी अवैध रूप से प्रचार सामग्री लगाई गई है, उन्हें स्वयं अपनी सामग्री तत्काल हटाने का अवसर दिया जा रहा है। तय समय सीमा के बाद यदि सामग्री नहीं हटाई गई, तो विभाग द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के कार्रवाई करते हुए सामग्री जब्त कर ली जाएगी।
प्रबंधन ने आम नागरिकों और संगठनों से अपील की है कि वे भिलाई टाउनशिप में किसी भी प्रकार की अनधिकृत प्रचार सामग्री न लगाएं और नगर तथा संयंत्र की सुरक्षा व स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। इंफोर्समेंट विभाग के इस सख्त रुख से साफ है कि अब टाउनशिप में मनमानी नहीं चलेगी और नियम तोड़ने वालों पर सीधा एक्शन होगा।











