बोकारो टाउनशिप की समस्याओं से कर्मचारी त्रस्त, प्रबंधन-BAKS आमने-सामने, बनने जा रही यहां की सड़क

Bokaro Township Workers are Troubled by Problems Management-BAKS Meeting, Road to be Built here
  • सभी कर्मियों को दो ई-टाइप आवास देने की मांग। फिलहाल उप मुख्य श्रमायुक्त (केंद्रीय), धनबाद के समक्ष मामला लंबित है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात नगर और आवासों में रह रहे कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं को लेकर बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) के बैनर तले सोमवार को मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) के साथ द्विपक्षीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिजली, सड़क, आवास अनुरक्षण, प्रकाश व्यवस्था और आवागमन से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में सेक्टर 9 में व्याप्त बिजली समस्या को प्रमुखता से उठाया गया। इस पर सीजीएम नगर सेवाएं ने आश्वासन दिया कि लोड शेडिंग के बाद बिजली आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

यूनियन ने आवंटित आवासों के शीघ्र सिविल अनुरक्षण की मांग की, जिस पर प्रबंधन की ओर से बताया गया कि अब तक जो भी विलंब हुआ है, उसे दूर करते हुए आगामी छह माह में सभी अनुरक्षण कार्य तय समयसीमा के भीतर पूरे किए जाएंगे।

सेक्टर 9 की स्ट्रीट 1 तथा 11 से 20 और गायत्री मंदिर के पास की जर्जर सड़कों की स्थिति पर भी चर्चा हुई। सीजीएम ने इन सड़कों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया। वहीं तीन नंबर गेट से बसंती मोड़ तक की सड़क के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होने की जानकारी देते हुए कहा गया कि शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा। उक्त मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था की मांग पर सोलर लाइट लगाने का आश्वासन भी दिया गया।

बसंती मोड़ पर ड्यूटी समय सड़क पर बाजार लगने से कर्मचारियों को हो रही परेशानी और दुर्घटनाओं का मुद्दा भी बैठक में उठा। प्रबंधन ने बताया कि भीड़ कम करने और सुरक्षित आवागमन के लिए जल्द ही उचित व्यवस्था की जाएगी।

सेक्टर 12 के डैमेज ब्लॉक में रह रहे निवासियों को बेहतर आवास देने की मांग पर सीजीएम ने कहा कि उपलब्ध विकल्प वाले आवास यदि कर्मचारी स्वीकार करते हैं तो उनका पूर्ण अनुरक्षण कराया जाएगा। यूनियन ने सभी सेक्टरों में आवास उपलब्ध कराने की मांग दोहराई।

वरिष्ठ कर्मचारियों एवं कर्मचारी दंपतियों को सी-टाइप आवास देने के विषय को पॉलिसी मैटर बताते हुए सीजीएम ने इसे अपने स्तर से संभव न होने की बात कही। इस मुद्दे पर यूनियन द्वारा डीआईसी में चर्चा कर आगे प्रयास किए जाने की जानकारी दी गई।

प्रबंधन की ओर से यह भी भरोसा दिया गया कि भविष्य में आवास आवंटन के साथ ही उसका पूर्ण अनुरक्षण कराया जाएगा और किसी भी प्रकार का बैकलॉग नहीं रहेगा।

यूनियन ने सभी कर्मियों को दो ई-टाइप आवास देने की मांग भी उठाई, जो फिलहाल उप मुख्य श्रमायुक्त (केंद्रीय), धनबाद के समक्ष लंबित है।

बैठक में यूनियन अध्यक्ष हरिओम ने नेतृत्व किया। उनके साथ पंकज मंडल, रंजीत दास, उमेश दास, महताब अहमद, रेहान रजा, मनीष, राहुल तथा सेक्टर–09 के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में यूनियन ने सभी साथियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए समस्याओं के सामूहिक समाधान पर जोर दिया।