- कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। शिक्षाधानी भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण कॉलेज में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर लोकतांत्रिक देश भारत में गण या हरेक व्यक्ति की महत्ता बताई गई। साथ ही संविधान का पाठ भी पढ़ाया गया।
कल्याण कॉलेज में 77वां गणतंत्र दिवस ऊर्जा, उल्लास, उत्साह, उमंग और बड़े आनंद के साथ मनाया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने भारत के गणतंत्र होने की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर विस्तार से प्रकाश डाला। राष्ट्रीय गीत की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर वंदे मातरम का गायन भी किया गया।
प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा के द्वारा एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवियों को हमेशा भारत की एकता को कायम रखने, देश के अनुशासित व उत्तरदायी नागरिक बने रहने, निस्वार्थ भाव से सकारात्मक, सामुदायिक विकास करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई।
कॉरपोरल किरण चंद्राकर और कॉरपोरल दिव्यानी के द्वारा “मेरा देश मेरा मुल्क मेरा ये वतन” गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में एनसीसी गीत और एनएसएस लक्ष्य गीत को कैडेट्स ने गाया और उपस्थित लोगों का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष डॉ.सलीम अकील, शिक्षा संकाय के अध्यक्ष डॉ.ईश्वर सिंह बरगाह, विज्ञान संकाय के अध्यक्ष डॉ.गुणवंत चंद्रौल, शिक्षा संकाय की प्राध्यापक डॉ.कविता वर्मा, डॉ.छाया सोनपिपरे, हिंदी विभाग की प्राध्यापक डॉ.फिरोजा जाफर अली, डॉ.अंजन कुमार, अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापक डॉ.अरुणा चौबे, वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक डॉ.रवीश सोनी, अमित अग्रवाल, योगेश रामटेके, खोमेश सिन्हा, गजेंद्र, गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ.एम.पी.गोस्वामी, रसायन विभाग के अध्यक्ष डॉ.नरेश देशमुख। एनसीसी बॉयज डिवीजन के प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ.हरीश कश्यप, एनसीसी गर्ल्स डिविजन की प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ.के. नागमणि, एनएसएस प्रभारी डॉ.अनिर्बन चौधरी सहित अधिकारी, कर्मचारी, बीएड प्रशिक्षणार्थी, शोधार्थी, विद्यार्थी व अन्य उपस्थित रहे।











