- दिसंबर में 10 और जनवरी में 8 अधिकारियों का रिटायरमेंट।
28 जनवरी की ओए-बीएसपी द्वारा दिसम्बर 2025 एवं जनवरी 2026 माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के लिए सम्मान समारोह।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा दिसम्बर 2025 एवं जनवरी 2026 माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह 28 जनवरी की शाम 6.45 बजे प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ओए-बीएसपी के महासचिव अंकुर मिश्रा ने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा सम्मान की परम्परा को कायम रखा जा रहा है। वर्ष 2025 में कुल 154 अधिकारी सेवानिवृत्त हुए, जिसमें से जनवरी से नवम्बर 2025 तक के कुल 144 सेवानिवृत्त अधिकारियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जा चुका है एवं दिसम्बर माह में 10 एव जनवरी 2026 माह में कुल 08 सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के सम्मान हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
दिसम्बर 2025 माह में 10 सेवानिवृत्त अधिकारी
संदीप माथुर-सीजीएम (एचआर), टी गोविंद, जीएम (एसएमएस 2), मनोज कुमार, जीएम (मार्केटिंग), महाराणा प्रताप सिंह, जीएम (ए एंड डी), जीएम (पीआरडी), अमरेश कुमार, जीएम (टीएसडी), रमेश कुमार अग्रवाल, सीनियर मैनेजर (एसएमएस 3), राजेश कुमार सिंह, डिप्टी मैनेजर (ओएचपी), यतीन्द्र पुरांग, असिस्टेंट मैनेजर (मेकेनिकल सर्विसेस), तनवीर अहमद, असिस्टेंट मैनेजर (सीओसीसीडी)।
जनवरी 2026 माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में निम्न अधिकारी शामिल हैं
तापस दासगुप्ता-सीजीएम इंचार्ज (आयरन), राय इमानुअल, जीएम (राजहरा), अनुपमा कुमारी, जीएम (एमडब्ल्यूआरएम), एमके डहरवाल, एडिशनल सीएमओ (राजहरा), पीजी राधाकृष्णन, एजीएम (सीओसीसीडी), कृष्णेश्वर मानकर, एजीएम (प्रोजेक्ट्स), कृष्णा नंद राय, सीनियर मैनेजर (टीएसडी), विजय कुमार चौबे असिस्टेंट मैनेजर (एजुकेशन)।











