- विद्यार्थियों को बंटेगी हजारों रुपए की इनामी राशि।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ की शिक्षाधानी भिलाई स्थित सेक्टर-7 के कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति रायपुर के द्वारा गौ विज्ञान परीक्षा 2025 का आयोजन किया गया।
समिति के द्वारा प्रदेश भर में तीन श्रेणियों में परीक्षाएं आयोजित की गई। इसमें श्रेणी ए में मीडिल स्कूल, श्रेणी बी में हाई स्कूल लेवल और श्रेणी सी में महाविद्यालयीन स्तर पर आयोजन किया गया। सी श्रेणी के अंतर्गत कल्याण महाविद्यालय में परीक्षा आयोजित की गई।
इसमें अध्ययन के लिए गौ विज्ञान ग्रन्थ प्रदान किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पंचगव्य उत्पाद के कीट से पुरस्कृत किया गया। परीक्षा में 34 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता आरंभ होने से पहले गौमंत्र का उच्चारण किया गया। इस प्रतियोगिता में गोपेन्द्र कुमार प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर गरिमा चुरेन्द्र रहीं। जबकि तृतीय स्थान पर भूमिका चुनी गई। प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
गौ विज्ञान परीक्षा की नोडल अधिकारी डॉ.मणि मेखला शुक्ला ने बताया कि यह प्रतियोगिता महाविद्यालयीन स्तर के बाद जिला और फिर राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम विजेता प्रतिभागियों को 31 सौ रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 21 सौ रुपए और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 11 सौ रुपए प्रदान किया जाएगा। जबकि राज्य स्तर पर प्रथम विजेता को 51 हजार, द्वितीय विजेता को 31 हजार और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 11 हजार रुपए प्रदान किया जाएगा।
डॉ.मणि मेखला शुक्ला ने बताया कि परीक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा के निर्देशन में संपन्न कराई गई। परीक्षा के दौरान सहायक प्राध्यापक अंजू देवी और रविकांत वीक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका में तैनात रहे।











