Bhilai Township: फारेस्ट एवेन्यू सड़क का डामरीकरण करें ठगड़ा बांध फ्लाईओवर तक

Bhilai Township Asphalting of Forest Avenue road up to Thugda Dam flyover 1

आम नागरिकों को सुरक्षित और सुगम यातायात सुविधा मुहैया कराने का मुद्दा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। राहगीरों की सुविधा के लिए बेहतर सड़क की मांग की जा रही है। जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के प्रवक्ता जावेद खान ने भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग (सड़क अनुभाग) द्वारा फारेस्ट एवेन्यू सड़क के अधूरे डामरीकरण पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में सड़क का डामरीकरण कार्य डायरेक्टर बंगला के पास तक ही सीमित कर दिया गया है, जबकि यह कार्य ठगड़ा बांध फ्लाईओवर की शुरुआत तक किया जाना चाहिए था।

जावेद खान ने कहा कि फारेस्ट एवेन्यू सड़क पूरी तरह से भिलाई इस्पात संयंत्र के अंतर्गत आती है और यह मार्ग शहर का एक महत्वपूर्ण आवागमन मार्ग है। डायरेक्टर बंगलों से ठगड़ा बांध फ्लाईओवर तक सड़क की स्थिति भी अच्छी नहीं है। कई स्थानों पर छोटे-छोटे गड्ढे मौजूद हैं।

आगामी मानसून के दौरान ये गड्ढे गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं और नागरिकों की जान के लिए खतरा बन सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सड़क का आंशिक डामरीकरण न केवल जनहित की उपेक्षा है, बल्कि यह संसाधनों की बर्बादी भी दर्शाता है। यदि सड़क का शेष भाग नहीं बनाया गया तो लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के प्रवक्ता जावेद खान ने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन से मांग की है कि फारेस्ट एवेन्यू सड़क का डामरीकरण कार्य ठगड़ा बांध फ्लाईओवर की शुरुआत तक शीघ्र और पूर्ण रूप से कराया जाए, ताकि आम नागरिकों को सुरक्षित और सुगम यातायात सुविधा मिल सके।