SAIL Q3 Results 2026: भिलाई स्टील प्लांट टॉप पर, RSP दूसरे, ISP तीसरे नंबर पर, बोकारो, DSP ने कमाए बस इतने

SAIL Q3 Results 2026 Bhilai Steel Plant Tops RSP Second ISP third, Bokaro DSP Results Here
  • 9 माह में बेहतर उत्पादन, बिक्री और मुनाफे से मजबूत हुई कंपनी।
  • तीसरी तिमाही में कर पूर्व लाभ 479.76 करोड़ रुपए है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। देश की प्रमुख महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने वित्त वर्ष 2025-26 के पहले नौ महीनों (9M FY 26) के वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं। तीसरी तिमाही में कर पूर्व लाभ 479.76 करोड़ रुपए है।

यहां तक पहुंचने में सबसे बड़ी भूमिका भिलाई स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर की रही है। वहीं, बोकारो और दुर्गापुर स्टील प्लांट का परफॉर्मेंस अपेक्षाकृत नहीं रहा है।

SAIL के नतीजे बताते हैं कि भिलाई, राउरकेला और आईएसपी कंपनी की रीढ़ बने हुए हैं, जबकि कुछ विशेष स्टील प्लांट अभी भी घाटे से जूझ रहे हैं। बेहतर बिक्री रणनीति और उत्पादन स्थिरता के चलते आने वाले समय में कंपनी के प्रदर्शन में और सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त नौ माह (9M FY 26) के लिए अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा की। नतीजों में उत्पादन, बिक्री और लाभप्रदता-तीनों मोर्चों पर कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा है।

कंपनी का कच्चा इस्पात उत्पादन 2 प्रतिशत बढ़कर 14.35 मिलियन टन रहा, जबकि बिक्री मात्रा में 16.3 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई। खुदरा बाजार में पहुंच बढ़ाने और बेहतर डिस्पैच के कारण यह सुधार देखने को मिला।

प्लांट-वाइज मुनाफा (₹ करोड़ में)

भिलाई स्टील प्लांट : ₹ 562.53 करोड़
राउरकेला स्टील प्लांट : ₹ 264.13 करोड़
आईएसपी (IISCO) स्टील प्लांट : ₹ 151.64 करोड़
बोकारो स्टील प्लांट : ₹ 64.38 करोड़
दुर्गापुर स्टील प्लांट : ₹ 7.80 करोड़
एलॉय स्टील्स प्लांट : ₹ 0.97 करोड़
सेलम स्टील प्लांट : ₹ 62.08 करोड़
विश्वेश्वरैया आयरन एंड स्टील प्लांट : ₹ 12.49 करोड़

कुल आंकड़े (₹ करोड़ में)

कुल ऑपरेटिंग योगदान : ₹ 1114.75 करोड़
वित्तीय लागत : ₹ 547.22 करोड़
कर-पूर्व लाभ (PBT) : ₹ 567.53 करोड़