Bokaro Steel Plant के कर्मचारी को कार ने मारी टक्कर, 10 मीटर तक घसिटाया, जनता बनाती रही वीडियो, BSL कर्मी ने पहुंचाया आटो से बोकारो जनरल हॉस्पिटल

  • जख्मी कर्मी की पहचान स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के ओपीटीआर अनु चंद्र गोरई के रूप में की गई।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट का कर्मचारी करीब आधे घंटे तक सड़क पर छटपटाता रहा। लोग मोबाइल से फोटो लेने और वीडियो बनाते रहे। लेकिन कोई भी तत्काल मदद के लिए आगे नहीं आया। तेज रफ्तार कार की ठोकर से बीएसएल कर्मी ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय समीप करीब आधे घंटे तक जख्मी पड़ा रहा।

इसी बीच एक अन्य बीएसएल कर्मी पहुंचा और तत्काल बोकारो जनरल हॉस्पिटल ले गया। मछली की तरह तड़पते अपने साथी को देख कर्मचारी की आखों में पानी भर गया। बताया जा रहा है कि जख्मी कर्मी की पसली टूट गई है। अंदरुनी गहरी चोट लगी है। अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें:   महारत्न स्टेटस से SAIL अधिकारियों का प्रमोशन, कर्मियों का नहीं, ग्रेड और पे-स्केल में नुकसान, 2568 कर्मचारियों का इस्तीफा…

सड़क हादसे में जख्मी बीएसएल कर्मी को घटनास्थल से आटो में लेकर अस्पताल पहुंचाने वाले सीआरएम-3 के कर्मचारी काशीनाथ गोरई ने Suchnaji.com को आंखों-देखा वाक्या बयां किया। काशीनाथ के मुताबिक वह नया मोड से गुजर रहे थे, तभी सड़क किनारे भीड़ देखी और एक व्यक्ति की चीखने की तेज आवाज आ रही थी। भीड़ फोटो खींचने में मस्त रही।

अचानक से सड़क पर तड़पते हुए व्यक्ति के गले पर नजर गई तो सेल का पहचान पत्र दिखा। इसके बाद मदद के लिए वह वहीं रुक गए और यातायात पुलिस की मदद से आटो में लेकर जख्मी को बोकारो अस्पताल ले गए।

ये खबर भी पढ़ें:   Bokaro Steel Plant: BGHCare App दो दिन से बंद, परेशान हो रहे BSL के मरीज, इधर-एक बिंदी न होने से राजभाषा विभाग का उड़ा मजाक

जख्मी कर्मी की पहचान स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के ओपीटीआर अनु चंद्र गोरई के रूप में की गई। कर्मी को ठोकर मारने वाली कार को-ऑपरेटिव कॉलोनी की बताई जा रही है। जख्मी कर्मी सेक्टर-12 ए में रहते हैं। कर्मचारियों की सूचना पर परिवार के सदस्य और विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 25 लाख तक और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन में लें 50 लाख तक मिलेगा लोन, आवेदन की ये है आखिरी तारीख

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ठोकर लगने के बाद बाइक कार में फंसी थी और करीब 10 मीटर तक घसिटाते हुए आगे तक गई। इस वजह से कर्मी को अंदरुनी चोट लगी। कर्मचारी अनु चंद्र गोरई हेलमेट और बूट पहने थे, इस वजह से अनहोनी से बच गए।

काशीनाथ ने बताया कि वह दवा लेने के लिए गए थे, वापसी में देखा कि जख्मी सड़क पर तड़प रहा है। मैंने अपना फर्ज निभाया है। फिर डिपार्टमेंट वाले को फोन करके सारी जानकारी दी। वाट्सएप ग्रुप में मैसेज डाल दिया, ताकि मदद के लिए लोग आगे आएं।