SAIL NJCS Meeting 2023: अलॉय स्टील प्लांट के नियमित और ठेका मजदूरों ने पहले प्रदर्शन, फिर निकाली रैली, चेयरमैन का खींचा ध्यान

  • प्रबंधन से मांग की गई है कि वे मजदूरों की मांगों को स्वीकार करें और कंपनी का उत्पादन बढ़ाने के लिए हौसला बढ़ाएं।

सूचनाजी न्यूज, पश्चिम बंगाल। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के मजदूरों के वेतन वृद्धि को लेकर नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस की बैठक 6 जुलाई को है। दिल्ली में होने वाली बैठक से पहले सेल इकाइयों में विरोध-प्रदर्शन कर मजदूर अपनी आवाज उठा रहे हैं। मांग पत्र प्र2बंधन को सौंप रहे हैं ताकि बैठक में उनकी बातें सुनी जाए। इसी को लेकर पश्चिम बंगाल स्थित अलॉय स्टील प्लांट के मजदूरों ने प्रोटेस्ट किया।

एएसपी के प्रशासनिक भवन के सामने एएसडब्ल्यूयू (इंटक) और एएसपीटीएमसी (इंटक) के बैनर तले कर्मचारियों ने स्थायी और अनुबंध श्रमिकों की विभिन्न लंबित मांगों के समाधान के लिए प्रदर्शन किया। इस रैली और सामूहिक प्रदर्शन में लगभग 250 स्थायी और संविदा कर्मचारियों ने भाग लिया। एएसपीटीएमसी (इंटक) के अध्यक्ष और पश्चिम बर्धमान जिला इंटक के अध्यक्ष भी मौजूद थे। सुभाष साहा, प्रदीप दत्ता, विधान बाउरी आदि पदाधिकारियों ने कर्मचारियों को संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन एएसडब्ल्यूयू के कार्यकारी अध्यक्ष सुदीप दत्ता ने किया। एएसडब्ल्यूयू के उपाध्यक्ष आशीष मंडल और अन्य प्रमुख नेताओं के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल टीम ने एएसडब्ल्यूयू के सचिव संजय तमांग, एएसडब्ल्यूयू के कोषाध्यक्ष स्नेहांगशु सुपोकर संग मांग पत्र एएसपी के कार्यकारी निदेशक को सौंपा। प्रबंधन से मांग की गई है कि वे मजदूरों की मांगों को स्वीकार करें और कंपनी का उत्पादन बढ़ाने के लिए हौसला बढ़ाएं। ज्ञापन को सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश को भेजने की मांग की गई। एएसडब्ल्यूयू के उपाध्यक्ष आशीष मंडल ने प्रबंधन टीम के साथ हुई चर्चा की जानकारी दी।