BSP के वायर रॉड मिल ने प्लेन कॉइल सेगमेंट में बनाया नया शिफ्ट रिकॉर्ड

  • संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता एवं कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने सभी संबंधित विभागों को बधाई प्रेषित की है।


सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL)-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) ने सदैव ही ग्राहकों की मांगों के अनुसार उपयुक्त विनिर्देशों के साथ उत्पादों के अनुकूलित ग्रेड विकसित करता रहा है। इसी श्रृंखला में एक बार फिर वायर रॉड मिल ने नया आयाम स्थापित किया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP Accident: खदान में ट्रक ने 2 बार रौंदा नाबालिग आदिवासी खलासी को, गांव वालों ने घेरा कोटेश्वर चूना खदान

वायर रॉड मिल ने 26 जुलाई को द्वितीय शिफ्ट (बी) में 577 कॉइल बनाने के साथ अपने ही बनाये गए पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 26 मार्च 2023 को 6/6/5.5 मिमी प्लेन कॉइल सेगमेंट में 572 कॉइल का पिछला सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड दर्ज किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला स्टील प्लांट ने देश के सभी स्टील प्लांट को पछाड़ा, टॉरपीडो और स्टील लैडल लाइफ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज

डिस्पैच रिकॉर्ड भी बनाया है।

इसके साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) ने विक्रय योग्य इस्पात के 23091 टन के डिस्पैच के साथ अब तक का सर्वश्रेष्ठ डिस्पैच रिकॉर्ड दर्ज कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जोकि 31 मार्च 2012 को बनाये गए 22835 टन के अपने ही डिस्पैच रिकॉर्ड को पार कर गया है। इस उपलब्धि के लिए टी एंड डी, पीपीसी, रोलिंग मिल्स, डिस्पैच कोऑर्डिनेशन सहित संबंधित विभागों की टीमों को बधाई प्रेषित की गई और इस तरह के अन्य रिकॉर्ड बनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: क्रिप्टोकरेंसी और इनकम टैक्स रिटर्न पर कर्मचारियों-अधिकारियों को बीएसपी ने दिया ज्ञान

इन उपलब्धियों के लिए संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता एवं कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने सभी संबंधित विभागों को बधाई प्रेषित की है।