- सभी पुरस्कार विजेताओं को इसी तरह लगन से कार्य करते रहने तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी कार्य में निपुण करने के लिए प्रेरित किया।
सूचनाजी न्यूजू, भिलाई। सेल (SAIL)-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में शिरोमणि पुरस्कार योजना के अंतर्गत पाली शिरोमणि एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग) तरुण कनरार उपस्थित थे। मुख्य महाप्रबंधक दवारा बेहतर कार्यशैली के लिए शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मुख्य महाप्रबंधक तरुण कनरार ने जुलाई 2023 के लिए मास्टर टेक्नीशियन (मैकेनिकल मेंटेनेंस व सीएसपी) बिरेन्द्र कुमार तथा ओसीटी (सीसीडी ऑपरेशन) अवध बिहारी कुशवाहा को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया। विजेताओं को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र तथा उनके जीवनसाथी के लिए प्रषंसा पत्र प्रदान किया गया।
तरुण कनरार ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को इसी तरह लगन से कार्य करते रहने तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी कार्य में निपुण करने के लिए प्रेरित किया।
ये खबर भी पढ़ें: नक्सल प्रभावित जगदलपुर जिला अस्पताल को मिली सौगात, अम्बक का शुभारंभ
इस समारोह में कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के अनुभाग प्रमुख व महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) समीर रायचौधरी, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) बी पासवान, सहायक महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) एस एल पटेल, सहायक महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) पीजी राधा कृष्णन, प्रबंधक (सीओसीसीडी) आनंद खरात सहित कार्मिक अधिकारी अंजली राणा तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी प्रवीण शर्मा द्वारा किया गया तथा अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी हेमंत कुमार भुआर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।