Indian Institute Of Metals Bhilai के चेयरमैन बने ईडी वर्क्स अंजनी कुमार, इन अधिकारियों को भी मिली जगह

  • कोषाध्यक्ष की कुर्सी एसएसआरसी मूर्ति-पूर्व जनरल मैनेजर (आरसीएल) को दी गई है। चैप्टर के ज्वाइंट सेक्रेटरी सीनियर टीए चीफ जनरल मैनेजर एमएंडयू उदय भानु तिवारी, एचआरडीडी के एजीएम सुभाष भाई पटेल को बनाया गया है।

अज़मत अली, भिलाई। Indian Institute Of Metals, Bhilai Chapter (IIM-BHILAI CHAPTER) की नई कार्यकारिणी गठित कर दी गई है। सत्र 2023-24 की कार्यकारिणी सदस्यों के मनोनयन के लिए भिलाई निवास में बैठक हुई। भिलाई स्टील प्लांट के ईडी वर्क्स अंजनी कुमार अध्यक्षता में आईआईएम-भिलाई चैप्टर के पदाधिकारियों के नाम घोषित किए गए। उपस्थित सभी सदस्यों की सर्वसम्मत सहमति से 2023-24 के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:  पॉवर हाउस फल-सब्जी विक्रेताओं की बेदखली आदेश पर हंगामा, निगम के सामने विरोध-प्रदर्शन

मानद अध्यक्ष बीएसपी के ईडी वर्क्स अंजनी कुमार को बनाया गया है। दो उपाध्यक्ष के रूप मेमं सौम्या टोकदार-मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) सेल (SAIL)भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant), एबी श्रीनिवास-जनरल मैनेजर (एसएमएस-III) भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) को जिम्मेदारी दी गई है। सचिव की कमान केवी शंकर-जनरल मैनेजर (आरसीएल) को सौंपी गई है।

ये खबर भी पढ़ें:  भक्ति के रंग में सीएम: हाथों में जलाभिषेक का जल थामे कांवड़ लेकर भूपेश बघेल ने किया कांवड़ यात्रा का शुभारंभ

कोषाध्यक्ष (Treasurer) की कुर्सी एसएसआरसी मूर्ति (SSRC Murti)-पूर्व जनरल मैनेजर (आरसीएल) को दी गई है। चैप्टर के ज्वाइंट सेक्रेटरी सीनियर टीए चीफ जनरल मैनेजर एमएंडयू उदय भानु तिवारी (Uday Bhanu Tiwari), एचआरडीडी (HRDD) के एजीएम सुभाष भाई पटेल (Subhash Bhai Patel) को बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: सीआरएम-III काम्प्लेक्स में फाउंटेन की सौगात, इधर- इंटर स्कूल फुटबॉल के ख़िताब पर होली क्रॉस स्कूल का कब्जा

कार्यकारिणी के प्रमुख पदों पर जिम्मेदारी तय करने के अलावा कुछ सदस्यों का भी चयन किया गया है। Educational Institution से आइआइटी भिलाई (IIT Bhilai) की एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor) और Department of Mechanical Engineering की हेड सौम्य गंगोपाध्याय,  NIT-RAIPUR के Department of Metallurgical and Materials Engineering के प्रोफेसर मनोज कुमार चोपकर, Government Girls Polytechnic College Raipur की प्राचार्या डाक्टर वर्षा पांडेय चौरसिया को जगह दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: 1963में जन्में बीएसपी कर्मियों को 1963 में बनीं क्रेडिट सोसाइटी ने दी विदाई, चेहरे पर खुशियां छाई

इसी तरह स्थानीय इंडस्ट्री (Industry) से भी सदस्यों को मनोनित किया गया है। M/s METEX Ltd. DURG के डायरेक्टर नंद कुमार , भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के एसएमएस-3 (SMS-3) के जीएम यतेंद्र कुमार , जीएम एसएमएस-3 पुष्पा एम्ब्रोस, जीएम ब्लास्ट फर्नेस आर आनंद, जीएम कोक ओवन एंड कोल केमिकल, बीसी मंडल, GM (SP-III) एके बेडेकर,  GM (SP-2) विकास कुलकर्णी, GM (SP-2) जागेंद्र कुमार, GM (PM) एचके बहुरुपी, GM (RCL) डी. सत्या देवी, GM (RITES) Raja Devineni, DGM (SP-3) RD Sharma,  DGM (RCL) जितेंद्र कुमार वर्मा, AGM (BF-8) सुनील झीरसागर, AGM (SED) Shovan Ghosh,  Manager (RCL) JS Kohli और ब्लास्ट फर्नेस के मैनेजर C Srinath को मौका दिया गया है। 

ये खबर भी पढ़ें: 6 से 25 साल तक के कलाकार को राह दिखाई उसकी कृति ने, रंगों में बताया जीवन दर्शन