BSP OA पदाधिकारियों को लेकर रावघाट खदान क्यों पहुंचे SEFI चेयरमेन नरेंद्र कुमार बंछोर, जानिए कारण

-ओए ने बीएसपी के भविष्य रावघाट माइंस का दौरा किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भिलाई इस्पात संयंत्र के भविष्य की जीवन रेखा रावघाट माइंस का अधिकारिक दौरा किया। वहां की परिस्थितियों को समझने का प्रयास किया। इस प्रवास में पदाधिकारियों के द्वारा अंतागढ़, अंजरेल, ब्लाक-ए रावघाट, सरंगीपाल के खदान क्षेत्र का विस्तृत दौरा किया गया। इस प्रवास के दौरान पदाधिकारियों ने नारायणपुर आश्रम का भी दौरा किया तथा उनके द्वारा किये जा रहे सृजनात्मक कार्यक्रमों को भी देखा व समझा।

इस प्रवास में ओए के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में महासचिव परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष निखिल पेठे, उपाध्यक्ष माइंस वेणुगोपाल देवांगन, सचिव द्वय रेमी थॉमस, अखिलेश मिश्रा शामिल थे। ओए की टीम ने रावघाट माइंस के अस्पताल, बीएसएफ के कैम्प के जमीनी हालात का जायजा लिया तथा वहां पदस्थ उच्च अधिकारियों से चर्चा कर संभावित समाधान को समझने का प्रयास किया।

ओए बीएसपी ने इस प्रवास के पश्चात बीएसपी प्रबंधन तथा राज्य शासन से रावघाट के विभिन्न विषयों पर चर्चा की तथा ए-ब्लाक का माइनिंग प्रोजेक्ट की प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु अनेक सुझाव दिए। ओए के पदाधिकारियों की टीम ने रेलवे प्रोजेक्ट का भी अवलोकन किया। ओए बीएसपी की टीम रावघाट माइनिंग प्रोजेक्ट को लेकर आशांवित है कि रावघाट से आयरन ओर की आपूर्ति धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी व बीएसपी की लाभ का अनुपात भी आगे बढ़ेगा।

बता दें कि बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव 8 सितंबर को है। अध्यक्ष पद पर लगातार चौथी बार नरेंद्र कुमार बंछोर चुन लिए गए हैं। निर्विरोध रूप से अध्यक्ष बन गए हैं। वहीं, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्र भी लगातार चौथी बार इस पद पर काबिज हो गए हैं। वह भी निर्विरोध कोषाध्यक्ष बन गए हैं। अब महासचिव पद पर परविंदर सिंह व एम श्रीनिवास के बीच मुकाबला है। वहीं, जोनल प्रतिनिधि पद पर भी चुनाव होना है।