Bhilai Steel Plant के ब्लास्ट फर्नेस में भीषण आग, कर्मियों की आशंका-चोर घुसे थे कटिंग करने, चिंगारी से फैली आग

  • भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस-6 में भीषण आग लगी है। पिछले एक सप्ताह से कैपिटल रिपेयर पर फर्नेस है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के ब्लास्ट फर्नेस-6 में भीषण आग लगी है। पिछले एक सप्ताह से कैपिटल रिपेयर (Capital Repair) पर फर्नेस है। बीती रात हाईटेंशन रूम (High Tension Room) में पहले आग लगी। फायर ब्रिगेड कर्मियों (Fire Brigade Personnel) ने यहां आग पर काबू पाया। लेकिन, कामयाबी नहीं मिल सकी। धधकते हुए आग फैलती गई। फोरमैन कंट्रोल रूम को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है। आग की वजह से अफरा-तफरी मच गई।

ये खबर भी पढ़ें : BSP OA पदाधिकारियों को लेकर रावघाट खदान क्यों पहुंचे SEFI चेयरमेन नरेंद्र कुमार बंछोर, जानिए कारण

बीएसपी कर्मचारी (BSP Employee) आशंका जता रहे हैं कि रात के अंधेरे का फायदा उठाने के लिए चोर अंदर घुसे होंगे। चोर अक्सर गैस कटिंग मशीन (Gas Cutting Machine) लेकर पहुंचते हैं। केबल कटिंग (Cable Cutting) के दौरान ही आग फैली होगी, क्योंकि रात में कैपिटल रिपेयर (Capital Repair) का काम नहीं हो रहा था। हाईटेंशन रूम (High Tension Room) से आग बढ़ते हुए कई चीजों को अपनी चपेट में ले लिया।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant को मिला 14वां एक्सीड ग्रीन फ्यूचर 2023 का प्लैटिनम अवार्ड