पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन बनेगा मॉडल, एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा दुर्ग रेलवे स्टेशन, प्रशासनिक कवायद शुरू

  • दुर्ग रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाने के लिए पॉर्किंग व्यवस्था ठीक किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा (Collector Pushpendra Kumar Meena) के निर्देशानुसार एसडीएम मुकेश रावटे (SDM Mukesh Rawate) ने पावर हाउस रेलवे स्टेशन (Power House Railway Station), सुपेला अण्डरब्रिज तथा दुर्ग रेल्वे स्टेशन (Durg Railway Station) का दौरा किया। पावर हाउस रेलवे स्टेशन (Power House Railway Station) के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मार्ग में आ रहे दुकानों का अतिक्रमण को हटाए जाने के निर्देश दिए। दुकानों को अन्य किसी दुसरे सुरक्षित स्थान पर स्थापित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant को मिला 14वां एक्सीड ग्रीन फ्यूचर 2023 का प्लैटिनम अवार्ड

सुपेला निर्माणाधीन अण्डरब्रिज (Under Bridge) का निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे (Railway) के कार्य में अवरोध में आ रहे के लॉज (Lodge) की दुकान, जिसका शासन मुआवजा देने के लिए तैयार भी था, फिर भी उनके न मानने के कारण उनके ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उनके द्वारा सेतु बनाने में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा था।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP ने 5G तकनीक का उपयोग करने IIT दिल्ली से किया MoU साइन

एसडीएम (SDM) ने 2 महीने में अण्डरब्रिज (Under Bridge) का कार्य राजसात करने के निर्देश दिए। दुर्ग रेलवे स्टेशन (Durg Railway station) को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाने के लिए पॉर्किंग व्यवस्था ठीक किया जाएगा। दिव्यांगजनों को विशेष सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा सड़क चौड़ीकरण भी किया जाएगा। मॉडल स्टेशन बनाने के लिए पार्किंग को ठीक किया जाएगा, गेट बड़ा किया जाएगा, सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : दुर्ग जिले में बिना लाइसेंस चल रहा था नर्सिग होम, 4 अस्पतालों पर 20-20 हजार का जुर्माना