- एसईसीएल मुख्यालय में सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई।
सूचनाजी न्यूज, बिलासपुर। कोल इंडिया (CIL) के साउथ इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड-एसईसीएल (SECL) से रिटायर कार्मिकों (Retired Employee) को विदाई दी गई। बिलासपुर मुख्यालय (Bilaspur Headquarters) से सेवानिवृत्त होने वाले 6 कर्मियों को सीएमडी कक्ष में उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी।
मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हॉल में निदेशक तकनीकी (संचालन) एसके. पाल (SK Paal), निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन (G Shrinivasan), निदेशक तकनीकी योजना/परियोजना) एसएन. कापरी (SN Kapari), निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या (Debashish Acharya), विभिन्न विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी में विदाई दी गई। एस.एस. सुब्रमणियम वरीय प्रबंधक (वित्त) वित्त विभाग, पीएम. देव वरीय प्रबंधक (कार्मिक) लोक सूचना अधिकारी, राजेश कुमार शर्मा वरीय वैयक्तिक सहायक (राजभाषा) प्रशासन विभाग, महमूद खान सुरक्षा उप निरीक्षक सुरक्षा विभाग, रामकेश यादव असिस्टेन्ट सुपरवाईजर निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) सचिवालय, रानी सोरेन केटेगरी-4 योजना परियोजना विभाग को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL ISP: डिप्लोमा कर्मी B-Tech,BE में अभी नहीं लेंगे एडमिशन, फीस भी ज्यादा
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि सेवानिवृत्त (Retired) होने वाले अधिकारी-कर्मचारी ( Officer – Employee) के योगदान, कार्यकौशल (Work skill) से ही कम्पनी सफलता के इस मुकाम पर पहुंची है। सेवानिवृत्त कर्मियों (Retired Employee) के योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। सेवानिवृत्त कर्मियों (Retired Employee)ने अपने बच्चों को शिक्षित कर एक स्वस्थ व सफल समाज की संरचना में अपना योगदान दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant को मिला 14वां एक्सीड ग्रीन फ्यूचर 2023 का प्लैटिनम अवार्ड
सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने ज्ञान व अनुभव से सदैव कम्पनी को लाभान्वित किया तथा अपने कार्यस्थल में स्वस्थ्य एवं निष्पक्ष कार्यदशाएँ कायम कर आपसी सामंजस्य एवं सहयोग से कार्य सम्पादित किया। अंत में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों (Retired Employee)के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की।
सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने कम्पनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहां के कर्मचारियों में कार्य के प्रति बहुत ही निष्ठा है। यहां के अधिकारी-कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर साथ में कार्य करते हैं एवं किसी कार्य को बोझ समझकर नहीं करते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP ने 5G तकनीक का उपयोग करने IIT दिल्ली से किया MoU साइन
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों (Retired Employee) का परिचय पढ़ते हुए सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (राजभाषा) सविता निर्मलकर ने निभाया।