दुर्ग जिले के नए कलेक्टर अभिजीत सिंह, 5 IAS का ट्रांसफर, पढ़ें डिटेल

Abhijeet Singh, new collector of Durg district, transfer of 5 IAS, read details
तरह रेना जमील उप सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, लोक सेवा आयोग का अतिरिक्त प्रभार।
  • अभिजीत सिंह वर्ष 2012 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी हैं। जबकि दुर्ग की कलेक्टर दिल्ली जा रही है।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 आइएएस का ट्रांसफर किया है। दुर्ग जिले के नए कलेक्टर अभिजीत सिंह होंगे। वर्तमान में वह विशेष सचिव-गृह एवं जेल विभाग तथा अति. प्रभार विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, सचिव, लोक सेवा आयोग में थे। उन्हें अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर जिला-दुर्ग के पद पर पदस्थ किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: साहब ये मजदूर हैं, चोर नहीं-मोटर साइकिल ले जाने दीजिए भिलाई स्टील प्लांट में, नहीं मिल रहा AWA का पैसा

अभिजीत सिंह वर्ष 2012 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी हैं। जबकि दुर्ग की कलेक्टर दिल्ली जा रही है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिला कलेक्टर (Durg Collector) और 2014 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की IAS अधिकारी, रिचा प्रकाश चौधरी (Richa Prakash Choudhary) को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें केंद्रीय वाणिज्य विभाग (Central Commerce Department) में उप सचिव के पद पर नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारी तनाव, Anxiety, Depression और उत्पीड़न में, 24×7 काउंसलिंग की सेवा बोकारो स्टील प्लांट में शुरू

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से जारी ट्रांसफर लिस्ट में अबिनाश मिश्रा, भा.प्र.से. (2018), आयुक्त, नगर पालिक निगम, रायपुर तथा अति. प्रभार प्रबंध संचालक, स्मार्ट सिटी, रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर जिला-धमतरी बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Director Incharge Trophy 2024-25 की विजेता टीमों को निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने किया सम्मानित

इसी तरह रेना जमील, भा.प्र.से. (2019), उप सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, लोक सेवा आयोग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र की 16 टीमों ने जीता एपेक्स अवार्ड, URM को बेस्ट सजेशन अवॉर्ड

विश्वदीप, भा.प्र.से. (2019), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, नगर पालिक निगम, रायपुर के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक, स्मार्ट सिटी, रायपुर का अति. प्रभार सौंपा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: स्टील मेल्टिंग शॉप 3 ने 16 एमटी उत्पादन का मील का पत्थर किया पार

दूसरी ओर कुमार विश्वरंजन, भा.प्र.से. (2020), चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, चिप्स को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के 500 आवासों पर लगने जा रही पीवीसी पानी टंकी, बीएकेएस की ये भी मांग