- जख्मी कर्मचारी का सेक्टर 9 हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) में हादसा हो गया है। रोल चेंज करते समय हादसा हुआ है। सीढ़ी से उतरते समय ऑपरेटर फिसलकर गिर गया है।
ये खबर भी पढ़ें: पेंशन डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान से जुड़ा बड़ा अपडेट
कमर और कलाई में गहरी चोट लगी है। मेन मेडिकल पोस्ट (Main Medical Post) में प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 hospital) रेफर कर दिया गया। सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 hospital) में एक्सरे आदि किया जा रहा है। चिकित्सकों की टीम इलाज में जुटी हुई है।
बीएसपी के रेल मिल में रोल चेंज करते समय 950 स्टैंड के पुलपिट में काम करने वाले भी नीचे उतर रहे थे। इसी समय सीढ़ी से फिसल करीब 55 वर्षीय मनोरंजन श्रीवास्व जमीन पर आ गए। कमर गहरी चोट है। कर्मचारी होश में हैं। बातचीत कर रहे हैं। सेक्टर 7 के रहने वाले हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: भिलाई सेंट्रल एवेन्यू पर भीषण सड़क हादसा, युवक-युवती जख्मी
बीएसपी के रेल मिल में हादसे की खबर लगते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन, गनीमत यह था कि कर्मचारी बाल-बाल बच गया। बड़ी अनहोनी होने से बच गई।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: यूनिफाइड व्यू ऐप लांच, Operations Management में एक नया युग
बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) में आयेदिन इस तरह की घटनाओं का होना आमबात है। बताया जा रहा है कि सीढ़ी पर ग्रीस, आयल गिरा होगा, जिसकी वजह से कर्मचारी संभल नहीं सका। फिसलने की वजह यह भी हो सकती है। फिलहाल, जांच के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप: कचरे में आग लगाने का खेल फिर शुरू, ध्यान दीजिए साहब