Suchnaji

Bhilai Steel Plant में एक्सीडेंट, करंट की चपेट कर्मचारी और अफसर बोले-थैंक्यू

Bhilai Steel Plant में एक्सीडेंट, करंट की चपेट कर्मचारी और अफसर बोले-थैंक्यू
  • भिलाई स्टील प्लांट के इलेक्ट्रिकल रिपेयर शॉप में आपदा प्रबंधन अभ्यास के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के इलेक्ट्रिकल रिपेयर शॉप (Electrical Repair Shop) में अचानक सुबह लगभग 10:05 बजे ऐसा हादसा (Accident) हुआ कि अफरातफरी मच गई। करंट की चपेट में कर्मचारी आ गया। एम्बुलेंस बुलानी पड़ी। कर्मचारी को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। भागदौड़ के बीच दमकल की गाड़ियां भी पहुंची। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फोन घनघनाते रहे और सायरन की आवाज गूंजती रही। आखिर क्यों यह सब हुआ और कैसे यह जानने के लिए खबर पढ़ते रहिए।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें:   बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस रमेश सिन्हा पहुंचे केंद्रीय जेल, बंदियों से की बात, जानिए कारण

जनरल शिफ्ट (General Shift) में छोटे असेंबली सेक्शन (डीसी) से एक चार्ज मैन ईआरएस के परीक्षण अनुभाग में परीक्षण के दौरान डीसी मोटर में सुधार कार्य में शामिल था। सुबह 10.05 बजे अचानक मोटर के ब्रश होल्डर से उसकी उंगली छू जाने से वह करंट की चपेट में आ गया। मोटर लीड में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। पीड़ित बचाव के लिए चिल्लाया और परीक्षण अनुभाग के तकनीशियन ने तुरंत बिजली की आपूर्ति बंद कर दी और परीक्षण अनुभाग के प्रभारी को सूचित किया।

ये खबर भी पढ़ें:   छत्तीसगढ़ की सड़कों पर पशुओं को टहलाने वालों की सीसीटीवी कैमरे से बनेगी लिस्ट, लगेगा जुर्माना

परीक्षण अनुभाग के प्रभारी व्यक्ति ने घटना के बारे में ईआरएस के शिफ्ट मैनेजर को सूचित किया, जो तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को देखकर विभागाध्यक्ष को सूचित किया। इसके बाद एचओडी, ईआरएस ने आपातकाल की घोषणा की और अलार्म बजाया।

ये खबर भी पढ़ें:   NPS: SAIL 3% ही देगा डीए-बेसिक का पेंशन अंशदान, सर्कुलर जारी

इस दौरान सहायक प्रबंधक संदीप वर्मा ईआरएस ने फायर ब्रिगेड, एमएमपी-1, सीआईएसएफ, सुरक्षा नियंत्रण, नागरिक सुरक्षा और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। महाप्रबंधक (ईआरएस) पी के पाढ़ी, उप महाप्रबंधक के.बघेल, डीएसओ रेमी थॉमस, वरिष्ठ प्रबंधक एम.एल. जंघर, सहायक प्रबंधक वाई काशेरवानी, सहायक प्रबंधक नीलम वर्मा और जेओ बिंदु कुरुप के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल व्यक्ति को फायर ब्रिगेड और एमएमपी कर्मियों की मदद से एमएमपी-1 में स्थानांतरित किया गया। इन सभी ने मिलकर संकट की स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारियों का 39 माह का बकाया एरियर, NJCS, EPS 95 और EPFO पर SWFI ने लिया यह फैसला

सभी संबंधित एजेंसियां जैसे फायर ब्रिगेड, एमएमपी 1, सिविल डिफेंस, सीआईएसएफ और सुरक्षा नियंत्रण मौके पर पहुंचीं और ईआरएस कर्मियों को असेंबली प्वाइंट पर जाने का निर्देश दिया। कर्मचारियों की गिनती और फायर ब्रिगेड से मंजूरी के बाद, महाप्रबंधक (ईआरएस) ने आपात स्थिति वापस ले ली और सामान्य स्थिति बहाल की गई।
ज्ञात हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) का इलेक्ट्रिकल रिपेयर शॉप सभी प्रकार की इलेक्ट्रिकल मशीनों, लोड लिफ्टिंग इलेक्ट्रो मैग्नेट की मरम्मत के लिए एक केंद्रीकृत एजेंसी है। इलेक्ट्रिकल रिपेयर शॉप में आपदा प्रबंधन (विद्युत और आग) के लिए यह मॉक ड्रिल 28 जुलाई 2023 को आयोजित की गई थी। विभिन्न एजेंसियों के प्रदर्शन और सभी सुझावों की जांच करने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें:  EPS 95: केंद्र सरकार और कंपनी नहीं कर्मचारियों-अधिकारियों को ही देना है 1.16% ब्याज, दावा-4 लाख तक नुकसान का

आपात स्थिति में हुई त्रुटि के सुधार के लिए उस पर विचार किया गया और सुधार कार्य को कार्यान्वित किया गया। संकट की स्थिति में शामिल इन विभिन्न एजेंसियों और ईआरएस के कर्मचारियों की तैयारियों की जांच करने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी। इस मॉक ड्रिल में सीआईएसएफ, अग्नि शामक दल, एसईडी, एम एम पी-1, नागरिक सुरक्षा और ईआरएस एजेंसियों ने भाग लिया था।

ये खबर भी पढ़ें:   NPS Pension Contribution: SAIL अफसरों का कर्मचारियों की तरह अभी 3% ही जमा होगा अंशदान, Difference Amount मिलेगा अगले साल

मॉक ड्रिल के समापन के बाद पीके पाढ़ी द्वारा एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें इस मॉक ड्रिल पर, आपात स्थिति के अवलोकन और नियंत्रण पर चर्चा की गई और सभी संबंधित एजेंसियों को धन्यवाद दिया।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117