सूचनाजी न्यूज, बोकारो। कोक ओवेन (Coke Oven), एमआरडी के राह पर चलने के लिए सीसीएस/एसएमएस-2 देर आए दुरूस्त आये वाली कहावत को चरितार्थ करने के लिए तैयार हुआ। यह बातें जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर-9 में सीसीएस विभाग में कार्यरत क्रेन आपरेटरों (ठेका कर्मी) द्वारा जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी के सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह में कहा।
उन्होंने अपने संबोधन में ठेका कर्मी क्रेन आपरेटरों से अपनी चट्टानी एकता के साथ कार्यस्थल पर पहले की तरह पूरे ईमानदारी और मेहनत के साथ विभाग के उत्पादन में अपनी-अपनी सहभागिता का प्राथमिकता रखें। उचित वेतन समय पर भुगतान आज भी प्लांट और बाहर लगभग एक जटिल समस्या है, जिसे जय झारखंड मजदूर समाज में आये शोषित मजदूरों को न्याय दिलवाने एवं उनका रोजगार बचाने का प्रयास कर रहा है।
ठेकेदारों द्वारा अपने अपने प्रतिस्पर्धा और ठेका लेने के लिए विभाग द्वारा दिए गए स्टीमेट रेट से कम में ठेका प्राप्त करता है, जिसका घाटापूर्ति मजदूरों के बैंक खाते में गए वेतन में से वापस लेने का दवाव गेट पास रिन्युअल में पास नहीं देने का हथियार बनाया जा रहा है। इसलिए बोकारो स्टील प्लांट को चाहिए कि स्टीमेट रेट में कम से कम माइनस का एक रूप रेखा बनाएं। जिससे मजदूरों को अपने वेतन, ईएल, बोनस मेंसे वापस नहीं करना पड़े। बेरोजगार होने के डर से मजदूर ठेकेदार को अपने खून पसीने से कमाया हुआ पैसा लौटाने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि महीनों विवाद के बाद आज सीसीएस में एक क्रेन ऑपरेटर (ठेका मजदूर) को ठेकेदार द्वारा गेट पास दिया गया, जिससे आज अपने कार्यस्थल पर काम कर सका। इसके लिए विभाग के अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीके तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक अरविन्द कुमार, महाप्रबंधक (आपरेशन) राजेश कुमार, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) पीके सिंह, यूनियन के विभागीय नेता एवं कार्यकर्ता तथा ठेकेदार को जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से बहुत बहुत धन्यावाद।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: प्लेट मिल की महिला कार्मिक भी मनवा रहीं प्रतिभा का लोहा
अन्त में क्रेन आपरेटरों ने महामंत्री बीके चौधरी को पुष्प गुच्छ एवं फूलों का माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग के यूनियन अध्यक्ष जेएल चौधरी, शाखा सचिव एडब्लूए अंसारी, संतोष गुप्ता, कुमार ऋषिराज, आरके पंडित, आमोद कुमार, एमएल मोदी, राहुल कुमार, रणधीर प्रसाद सिंह, वरुण कुमार महतो, इन्द्रजीत कुमार, सल्लुदीन अंसारी, मोहम्मद आर हुसैन, जेएल महतो इत्यादि उपस्थित थे।