- भारत के इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी के साथ एटक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। भारतीय इस्पात प्राधिकरण (Steel Authority of India Limited) के लंबित 39 माह के एरियर और एनएमडीसी के वेतन समझौते का मामला इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी के पास पहुंचा। एटक पदाधिकारियों ने इस्पात मंत्री से मिलकर दोनों मुद्दों को हल करने की मांग की। कर्मचारियों की उम्मीद और प्रबंधन के रवैये से अवगत कराया गया।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों ने खाई कसम, पढ़ें क्यों
भारत के इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी के साथ एटक प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर एनएमडीसी का वेतन समझौता कार्यान्वयन और सेल के वेतन समझौता का 39 माह का एरियर भुगतान के संदर्भ में आधे घंटे तक विस्तृत वार्ता की। एटक नेताओं को सुनने के बाद मंत्री ने समाधान का आश्वासन दिया।
ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: सरकार के गले की हड्डी बनी ईपीएस 95 पेंशन, पेंशनभोगी भड़के
प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष एवं सांसद शुब्बारायण, एटक उपाध्यक्ष विद्यासागर गिरि, एटक सचिव वहीदा निजाम, एनएमडीसी के नेता राजेश संधू, बीवी दुर्गा राव एवं उदय कुमार शामिल थे।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को मारी टक्कर, देखिए फोटो